Top Recommended Stories

Gold Price Today 24 January 2021: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में तेजी, जानें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम Gold का रेट....

Gold Price Today 24 January 2021: सोना एक बार फिर सस्ता (Gold Price) हुआ है. हालांकि चांदी की कीमत में तेजी आई है.

Published: January 24, 2021 4:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Gold Price Today 24 January 2021
(FILE IMAGE)

Gold Price Today 24 January 2021: सोना एक बार फिर सस्ता (Gold Price) हुआ है. हालांकि चांदी की कीमत में तेजी आई है. सोने की कीमत (Gold Silver Price) बीते कुछ हफ्तों से हालांकि 50 हजार से नीचे है. इस महीने की शुरुआत में 51,660 तक पहुंच चुका सोना अब 49 हजार से थोड़ा ही ऊपर है. बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत (Sone ka Aaj Ka Bhav) 49,420 थी, जो लगभग 300 रुपये गिरकर 49,140 पर बंद हुआ. वहीं, बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी (Silver Price) की कीमत 66,236 थी जो लगभग 500 रुपये की तेजी के साथ 65,792 पर बंद हुई.

Also Read:

इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार इससे पहले गुरुवार को बाजार खुलने के समय 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत (Sone ka Aaj Ka Bhav) 49,714 थी, जो 49,659 पर बंद हुई थी. वहीं, बाजार खुलने से समय चांदी की कीमत 67,342 (1 किलोग्राम) थी और बंद होने के समय यह 67,160 पर पहुंच गई थी.

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देश भर में माने जाते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया जाता है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.

दिल्ली में क्या है सोने की कीमत (Gold Price In Delhi)
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है. सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई. पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी.

इंदौर में कम हुई कीमत (Gold Silver Price In Indore)
इंदौर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 550 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51010, नीचे में 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66700, व नीचे में 66300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे.

सोना 50910 रुपये प्रति 10 ग्राम.
चांदी 66475 रुपये प्रति किलोग्राम.
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

उधर, Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, पुणे (Pune Gold Price), नासिक, नागपुर और पटना (Patna Gold Price) में सोना अभी सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,330 है. वहीं, वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में सोना सबसे महंगा मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,460 है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें