Top Recommended Stories

Gold price today, 26 August 2021: सोने-चांदी में आज सपाट कामकाज, जानिए- क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

Gold price today, 26 August 2021: सोने-चांदी के भावों में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. इसमें आज सपाट कामकाज हो रहा है.

Published: August 26, 2021 12:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk

gold price gold rates
(FILE PIC)

Gold price today, 26 August 2021: सोने और चांदी की कीमतें आज सपाट बनी हुई हैं. 26 अगस्त को भारतीय बाजार में सोना सपाट कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 10 ग्राम सोने का अक्टूबर वायदा रात 09.30 बजे 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 47,188 रुपये पर बंद हुआ. सितंबर का चांदी वायदा 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 63,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Also Read:

कल सोना और चांदी दोनों एमसीएक्स के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. चांदी जहां 63,001 रुपये प्रति किलो थी, वहीं सोना 47,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,788.17 डॉलर प्रति औंस, अमेरिकी सोना वायदा 1,789.80 डॉलर की गिरावट के साथ बंद हुआ.

जानिए- आपके शहर में आज किस भाव पर बिक रहा है सोना?

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 46,490 रुपये पर बिक रहा है. दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम सोना 46,500 रुपये और 46,490 रुपये पर है. वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में सोना 44,740 रुपये पर है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. नई दिल्ली में सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है जबकि मुंबई में यह 47,490 रुपये है.

50,000 रुपये तक जाएगा सोना

जानकारों के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये तक पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है. निवेशक इस कीमती धातु में निवेश कर सकते हैं. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश करना जारी रखा है तो इसे अभी होल्ड करना फायदेमंद साबित हो सकता है. गोल्ड ईटीएफ से निकासी जारी है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को करीब 0.5 फीसदी घटकर करीब 1006 टन रह गई. पिछले सप्ताह के अंत में यह लगभग 1,011 टन था.

इस तरह आप चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 12:00 PM IST