
Gold Rate Today 29 July 2020: सात दिनों की तेजी के बाद लुढ़का सोना, फेस्टिवल में खरीदारी का है बेहतर मौका
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सात दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Latest Gold Price News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप ही दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में पिछले सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज हुई. दिल्ली में सोना 187 रुपये की हानि के साथ 52,846 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
Also Read:
- Gold Demand: सोने की वैश्विक मांग 2022 में 4,741 टन के एक दशक के उच्चस्तर पर : डब्ल्यूजीसी
- Gold price today, 16 January 2023: MCX पर नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, 70,000 के पार पहुंची चांदी, जानें- आज के 22 Kt सोने के रेट
- Gold ATM: यहां एटीएम से नोट नहीं, निकल रहे हैं सोने के सिक्के, पहली बार हुआ ऐसा, जानिए
सोमवार को सोना 53,033 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,933 रुपये की हानि के साथ 64,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सोमवार को भाव 66,230 रुपये प्रति किलो था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सात दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने में तकनीकी सुधार आया और इसकी कीमत में 187 रुपये की गिरावट आई.’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव हानि के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार के कारण सोने में मुनाफावसूली देखी गई.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें