
Gold Price Today 30 January 2021: सोने-चांदी के दाम में तेजी, 11 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड, जानें बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों करी लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

Gold Price Today 30 January 2021: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 132 रुपये की तेजी (AAj KA Sone ka Bhav) के साथ 48,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Price Today) 48,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (Silver Price) भी 2,915 रुपये के उछाल के साथ 68,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी. पिछला बंद भाव 65,495 रुपये प्रति किलोग्राम का था.
Also Read:
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘केन्द्रीय बजट से पहले दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 132 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,844.35 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
बता दें कि वैश्विक स्तर पर सोने की मांग बीते साल (2020) घटकर 3,759.6 टन रह गई, जो इसका 11 साल का निचला स्तर है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही कमजोर रहने और दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़ी अड़चनों के चलते उपभोक्ता धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे सोने की वैश्विक मांग में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. सोने की कुल उपभोक्ता मांग 2019 में 4,386.4 टन रही थी. वहीं 2009 में सोने की कुल मांग 3,385.8 टन रही थी.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 182 रुपये की तेजी के साथ 49,118 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 182 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,118 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,910 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों करी लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,847.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 190 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 2100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आयी. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50950, नीचे में 50675 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 69000 व नीचे में 67500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी)
इस प्रकार रहे- सोना 50800 रुपये प्रति 10 ग्राम.
चांदी 68800 रुपये प्रति किलोग्राम.
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें