Top Recommended Stories

GOLD PRICE TODAY, 30 MARCH 2022: डॉलर में कमजोरी से सोने-चांदी में उछाल, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं सोने के रेट?

GOLD PRICE TODAY, 30 MARCH 2022: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से कीमती धातुओं के भावों में उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से भावों को सपोर्ट मिल रहा है.

Published: March 30, 2022 11:02 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

sovereign gold bond scheme 2022-23
All you need to know about sovereign gold bond scheme 2022-23 here (File Photo)

GOLD PRICE TODAY, 30 MARCH 2022 |AAJ KE SONE KA RATE | SONE KE BHAV: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भावों में उछाल देखा गया है. निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से कीमती धातुओं को सपोर्ट मिला है. साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का भी असर देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 0.40 फीसदी यानी 240 रुपये की तेजी के साथ 51,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मई वायदा 0.46 फीसदी यानी 311 रुपये की तेजी के साथ 67,258 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

Also Read:

बता दें, मंगलवार को बाजार बंद होने पर सोना अप्रैल वायदा 50,813 रुपये पर बंद हुआ, जबकि चांदी मई वायदा 66,947 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव:

रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, हालांकि रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में प्रगति के संकेतों ने धातु की अपील को एक सुरक्षित आश्रय के रूप में प्रभावित किया और लाभ को रोक कर रखा.

नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,923.95 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,927.70 डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा, अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत बढ़कर 24.78 डॉलर प्रति औंस हो गई.

जानें- देश के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं सोने-चांदी के रेट

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 67,200 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 72,100 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 67,200 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,930 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 72,100 प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.