Gold price today, 6 February 2023: सोने-चांदी में बढ़त जारी, जानें- आपके शहर में आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?

Gold price today, 6 February 2023: ग्लोबल मार्केट में सर्राफा की कीमतों में तेजी का असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. घरेलू बाजार में सोने-चांदी में बढ़त जारी है.

Updated: February 6, 2023 9:51 AM IST

By Manoj Yadav

Gold Rates On Monday, February 6: Check Today's Prices In Top Indian Cities
Gold Rates On Monday, February 6: Check Today's Prices In Top Indian Cities

Gold price today, 6 February 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की कीमतों में बढ़त का रुख जारी है. जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 356 रुपये की तेजी के साथ 56,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 240 रुपये की बढ़त के साथ 67,816 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है.

Also Read:

बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 56,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. वहीं, चांदी मार्च वायदा 67,576 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है. हाजिर सोना 11.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,877.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. हाजिर चांदी में 0.11 डॉलर प्रति औंस की तेजी दर्ज की गई है. हाजिर चांदी के भाव 22.46 डॉलर प्रति औंस पर हैं.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 53,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 71,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 74,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2023 9:49 AM IST

Updated Date: February 6, 2023 9:51 AM IST