Top Recommended Stories

Gold price today 7th January 2021: सोने-चांदी के भावों में मामूली नरमी, जानिए- किस भाव पर आज बिक रहा है 10 ग्राम सोना

Gold price today 7th January 2021: हाजिर बाजार में आज सोने-चांदी के भावों में मामूली कमजोरी देखी जा रही है. कल भी बाजार में कमजोरी देखी गई थी.

Updated: January 7, 2021 9:39 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold price today 7th January 2021: सोने-चांदी के भावों में मामूली नरमी, जानिए- किस भाव पर आज बिक रहा है 10 ग्राम सोना
gold silver rate3

Gold price today 7th January 2021: सोने-चांदी के भावों में आज मामूली गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में नरमी का असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार (International markets) में सोना और चांदी में कमजोरी आते हुए देखी गई थी. वहीं वायदा बाजार में सोना-चांदी में गिरावट का रुख था.

Also Read:

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कल शाम सोने की फरवरी फ्यूचर ट्रेड 146.00 रुपये की गिरावट के साथ 51,574.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 50.00 रुपये की तेजी के साथ 70,808.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी.

कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया था. कल अमेरिका में सोने का कारोबार 4.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,947.19 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है.वहीं चांदी का करोबार 0.09 डॉलर भी गिरावट के साथ 27.53 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा था.

जानिए- आपके शहर में क्या हैं सोने के रेट (Know gold rates in your city)

goodreturns वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई सर्राफा बाजार (Gold rate in Mumbai) में सोना 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. दिल्ली (Gold rate in New Delhi) में सोना 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. कोलकाता (Gold rate in Kolkata) में 10 ग्राम सोने के रेट 53,200 रुपये हैं. हैदराबाद में सोना (Gold rate in Hyderabad) 52,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पुणे में सोना (Gold rate in Pune) 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में सोने के भाव (Gold rate in Ahmedabad) 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. जयपुर और लखनऊ में सोना (Gold rate in Jaipur and Lucknow) 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. पटना में 10 ग्राम सोने के रेट (Gold rate in Patna) 51,350 रुपये हैं. वहीं सूरत में सोने के भाव (Gold rate in Surat) 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें