
गोल्ड रेट: हाजिर मांग बढ़ने से बढ़े सोना-चांदी वायदा के भाव, वैश्विक बाजार में चमके सोना-चांदी
गोल्ड रेट: हाजिर मांग बढ़ने से बढ़े सोना-चांदी वायदा के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही मांग बढ़ने से वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की चमक बढ़ी है. भारत में इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है जिससे मांग में बढ़त से भावों को सपोर्ट मिल रहा है. दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोने-चांदी में बढ़त दर्ज की गई है.

Gold rate today: हाजिर बाजार में मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाने से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 97 रुपये बढ़कर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाले अनुबंध का भाव 97 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,642 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
Also Read:
- Gold Price Today, 09 March 2023: खरीदारी की 'सोने' में कटेगी 'चांदी', अब इतने में ही मिल रहे हैं सोना-चांदी | 22 Kt सोने के रेट?
- Gold Price Today, 07 March 2023: ग्लोबल मार्केट में सर्राफा में कमजोरी, घरेलू बाजार में सोना-चांदी स्थिर से मजबूत | 22 Kt सोने के रेट?
- Gold Price Today, 06 March 2023: निचले स्तरों पर बढ़ी खरीदारी, सोने-चांदी के भावों में जोरदार उछाल | 22 Kt सोने के रेट?
जानकारों के मुताबिक, प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने की वायदा कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज गई. वहीं, देश में इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है जिससे सोने और चांदी की मांग में बढ़त दर्ज की गई है. जिससे भावों को सपोर्ट मिल रहा है.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,904.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज
हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा सौदे बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत 38 रुपये बढ़कर 65,154 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई डिलिवरी वाला अनुबंध 38 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 65,154 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 5,798 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली था.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रहा.
(Inputs-Bhasha)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें