
अगर आप Crypto में पैसा लगाते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, Online Game खेलने वाले गलती से भी न छोड़ें; 62 करोड़ डॉलर के क्रिप्टो चोरी
San Francisco: अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप ऑनलाइन गेम भी खेलते हैं तो आप इस खबर को छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें. क्रिप्टो करेंसी के लिए आजकल लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और ऑनलाइन गेम अकेलेपन को दूर करने का सबसे बड़ा हथियार बन गया है. हैकरों ने इन्हीं कमजोरियों का फायदा उठाते हुए एक डिजिटल लेजर से 62 करोड़ डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो करेंसी चुरा ली है.

San Francisco: अगर आप क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप ऑनलाइन गेम (Online Game) भी खेलते हैं तो आप इस खबर को छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें. हैकर्स (Hackers) क्या कुछ सकते हैं, इसको लेकर शायद ही किसी को कोई शक हो. क्रिप्टो करेंसी के लिए आजकल लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और ऑनलाइन गेम अकेलेपन को दूर करने का सबसे बड़ा हथियार बन गया है. हैकरों ने इन्हीं कमजोरियों का फायदा उठाते हुए एक डिजिटल लेजर से 60 करोड़ डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो करेंसी चुरा ली है. इस डिजिटल लेजर (Digital Ledger) का इस्तेमाल मशहूर ऑनलाइन गेम एक्सी इनफिनिटी (Axie Infinity) खेलने वाले लोग करते हैं.
Also Read:
रोनिन नेटवर्क (Ronin Network) ने बताया कि उसके ब्लॉकचेन (Blockchain) में मौजूद 1 लाख, 73 हजार, 600 ईथर (Ether) और 2 करोड़, 50 लाख से ज्यादा मूल्य के स्टेबलकॉइन को निशाना बनाया गया है. बताया गया कि 23 मार्च को जब यह चोरी की गई उस समय इसकी कीमत 54 करोड़ डॉलर से अधिक थी. मंगलवार को जब इसका खुलासा हुआ उस समय चोरी किए गए क्रिप्टो की वैल्यू 615 मीलियन यानी 61.5 करोड़ डॉलर आंकी गई. इस तरह से यह क्रिप्टो करेंसी की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी चोरी है. कंपनी ने रोनिन ब्रिज पर फिलहाल रोक लगा दी है, ताकि फिर कोई हमला न हो.
रोनिन नेटवर्क ने इस चोरी की जानकारी देते हुए जो पोस्ट किया, उसमें बताया कि चोरी किया गया ज्यादातर फंड अब भी हैकरों के वॉलेट में ही मौजूद है. कंपनी ने बताया कि स्काई मेविस और बैटल और ट्रेडिंग गेम एक्सी इनफिनिटी के निर्माताओं को सुरक्षा में इस चूक की जानकारी तक मिली, जब एक यूजर ने बताया कि वह अपने ईथर विदड्रा नहीं कर पा रहे हैं.
हालांकि, रोनिन नेटवर्क अब भी हैकिंग के इस मामले की जांच कर रहा है, लेकिन हैकर्स के पास डिजिटल फंड को निकालने के लिए जरूरी प्राइवेट पासवर्ड मौजूद हैं. रोनिन नेटवर्क का कहना है, हम जानते हैं कि विश्वास अर्जित करना होगा और भविष्य में भी ऐसे हमलों को रोकने के लिए जरूरी मजबूत सुरक्षा उपायों व प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करना होगा, ताकि ऐसे किसी हमले से बचा जा सके.
रोनिन के अनुसार वह लगातार कानूनी प्रवर्तन अधिकारियों, फॉरेंसिक क्रिप्टोग्राफरों और अपने निवेशकों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि किसी भी यूजर को कोई नुकसान न हो.
ज्ञात हो कि इसी साल जनवरी में हैकरों ने ब्लॉकचेन आधारित डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस प्लेटफॉर्म बैजरडाओ (BadgerDAO) से 12 करोड़ डॉलर मूल्य के क्रिप्टो टोकन चुरा लिए थे. इससे पहले कि यह प्लेटफॉर्म इस साइबर अटैक को रोक पाता, हैकरों ने कई वॉलेट को खाली कर दिया था. पिछले साल दिसंबर में भी साइबर अपराधियों ने 8 करोड़ डॉलर मूल्य की क्रिप्टो करेंसी क्यूबिट फाइनेंस से भी चुरा ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें