Top Recommended Stories

Adani Group Share Price: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, अडानी ट्रांसमिशन तीन दिन में 41 फीसदी टूटा

Adani Group Share Price: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अडानी ट्रांसमिशन तीन दिन में 41 फीसदी टूटा है. अडानी टोटल गैस में 39.57 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 37.55 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स में 23.75 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Published: January 30, 2023 1:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Shares of most Adani group companies in losses, Adani Enterprises fell 10 percent.
Shares of most Adani group companies in losses, Adani Enterprises fell 10 percent.

Adani Group Share Price: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. समूह की कंपनियों के शेयर पिछले मंगलवार के बाद से लगातार टूट रहे हैं. अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. यह रिपोर्ट आने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयर नीचे आ रहे हैं.

Also Read:

पिछले मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद से बीएसई पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 41.66 प्रतिशत टूटा है. अडानी टोटल गैस में 39.57 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 37.55 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स में 23.75 प्रतिशत की गिरावट आई है. समूह की कंपनियों के शेयरों के मंगलवार के बंद भाव की तुलना सोमवार को दिन में कारोबार से की गई है.

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 22.77 प्रतिशत, एसीसी में 20.32 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 19.51 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 14.25 प्रतिशत, अडानी पावर में 14.24 प्रतिशत और एनडीटीवी में 14.22 प्रतिशत की गिरावट आई है. गणतंत्र दिवस पर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बंद रहे थे.

अडानी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी. इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडानी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता.

अडानी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक टूटे थे. समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी.

अडानी समूह की कंपनियों को कर्ज और निवेश की वजह से बैंक शेयर और जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में भी गिरावट आई है.

तीन दिन में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 13 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का 10.77 प्रतिशत और एलआईसी का 8.90 प्रतिशत टूटा है.

अडानी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी. इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडानी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता.

(Input-Bhasha)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 1:59 PM IST