नई दिल्ली: देश में तेजी से नई बिलेनियर्स की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा बिलेनियर की संख्या वाले देशों में तीसरा स्थान बनाया है. भारत ने ये जगह जर्मनी को हटाकर बनाई है. इस लिस्ट में भारत ने चीन और अमेरिका के बाद तीसरा स्थान हासिल किया है. अगर विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के बिलेनियर्स को इस सूची में शामिल किया जाए तो इनकी कुल संख्या 170 है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2018 के मुताबिक, इस लिस्ट में 31 भारतीयों ने जगह बनाई है. भारत में गौतम अडानी ऐसे उद्योगपति हैं, जिनकी दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुई है. इस साल उनकी वेल्थ में करीब 109 फीसदी ग्रोथ हुई है. अडानी की एक साल में संपत्ति 14 अरब डॉलर (करीब 91,245 करोड़ रुपए) हो गई है. वहीं, मुकेश अंबानी को दौलत में 73 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई और 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर. अंबानी रइसों की सूची में टॉप पर हैं. सबसे खास बात कि इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दौलत तेजी से घटी है. उनकी करीब एक बिलियन डॉलर की नेटवर्थ कम हो गई. Also Read - Lockdown News: Covid-19 के 3 नए मामले सामने आने के बाद इस बड़े शहर में लगाया गया Lockdown, जानें क्या-क्या मिलेंगी रियायतें...
हुरुन रिपोर्ट के चेयरमैन और चीफ रिसर्चर रुपर्ट हूगरवर्फ ने कहा, आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए चीन में यह बहुत ही ग्रेट पीरियड रहा है और भारत के लिए भी अच्छा रहा है. सूची में 31 इंडियन बिलेनियर्स के शामिल होने पर भारतीय स्टॉक मार्केट खूब छलांग मारता रहा है. चार भारतीय टॉप100 की सूची में शामिल हैं. इनमें रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी भारतीय रईसों की सूची में टॉप पर हैं. Also Read - द. कोरिया: पालतू जानवर में Covid-19 का पहला मामला आया सामने, बिल्ली का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित
टॉप थ्री बिलेनियर्स
1. मुकेश अंबानी, 19 अरब डॉलर (2,86,600 करोड़ रुपए), ग्लोबल रैंकिंग- 19
2. लक्ष्मी मित्तल, 18 अरब डॉलर ( 1,17,600 करोड़ रुपए) ग्लोबल रैंकिंग- 65
3. दिलीप संघवी 15 अरब डॉलर (96,200 करोड़ रुपए) ग्लोबल रैंकिंग- 87 Also Read - यहां दो दिन बाद लगने वाला है सख्त लॉकडाउन, सरकार ने कहा- अभी से खरीद लें जरूरी सामान
170 भारतीयों रईसों की नेटवर्थ में कुल 35,46,400 करोड़ (557 बिलियन डॉलर ) की इस साल वृद्धि हुई.
– 2,694 बिलेनियर्स और 2157 कंपनियां दुनिया के 68 देशों से शामिल
– 31 फीसदी इन बिलेनियर्स की दौलत में वृद्धि हुई
– 10.5 ट्रिलियन डॉलर वेल्थ बढ़ी, ये वैश्विक जीडीपी की 13.2% है.
भारत में सबसे कम उम्र के तीन बिलेनियर्स
1. श्रद्धा अग्रवाल (32 वर्ष) आउटकम हेल्थ
2. दिव्यांक तुराखिया (35वर्ष) डाइरेक्टी
3. विजय शेखर शर्मा (39 वर्ष) पेटीएम
भारत में इन सेक्टर्स से बढ़े बिलेनियर
1. फार्मास्युटिकल – 19
2. ऑटोमोबाइल- 14
3. कन्ज्यूमर प्रोडक्ट- 11
गोदरेज ग्रुप से 5 बिलेनियर
1. मुकेश अंबानी, 45 बिलियन डॉलर ( 2,86,600 करोड़), वैश्विक सूची में 19वां स्थान
लक्ष्मी मित्तल दूसरे हुरुन की लिस्ट में 18 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे धनी भारतीय हैं. गोदरेज ग्रुप से 5 बिलेनियर इस लिस्ट में हैं.
ट्रम्प की दौलत तेजी से घटी
सबसे रोचक बात इस लिस्ट में ये है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की दौलत में तेजी से कमी देखने को मिली है. उनकी वेल्थ में एक बिलियन डॉलर की कमी आई है और अब उनकी नेटवर्थ 3.5 बिलियन डॉलर बची है. ट्रम्प 353 वें स्थान से खिसककर 768 पर नीचे आ गए हैं. (इनपुट एजेंसी)