Top Recommended Stories

ट्विटर के साथ अगर किया ये काम तो एलन मस्क को देना होगा एक अरब डॉलर, ट्विटर को भी करना होगा Same

अगर एलन मस्क ने किसी भी कारणवश ट्विटर के साथ सौदे को रद्द किया तो उन्हें ट्विटर को एक अरब डॉलर की भरपाई देनी पड़ेगी. यही शर्त ट्विटर को भी पूरी करनी होगी.

Published: April 28, 2022 9:49 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Elon Musk
193 अरब डॉलर है मस्क की संपत्ति

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अगर ट्विटर के अधिग्रहण सौदे को रद्द करते हैं तो उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को एक अरब डॉलर देने होंगे. इसी तरह अगर यह डील ट्वीटर तोड़ता है तो उसे इतनी ही रकम मस्क को देनी होगी. अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में की गई फाइलिंग के मुताबिक समझौते की इस शर्त पर दोनों पक्षों ने हामी भरी है.

Also Read:

ट्वीटर को मस्क 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीदे थे, जिसका खुलासा कुछ दिनों बाद हुआ था.

मस्क ट्वीटर को काफी दिनों से खरीदना चाह रहे थे और उनके प्रस्ताव को अब जाकर ट्वीटर बोर्ड ने मंजूरी दी है. हालांकि, अब तक इस पर शेयरधारकों ने सहमति नहीं जताई है और न ही इसे नियामकीय मंजूरी मिली है.

अधिग्रहण के लिये मॉर्गन स्टेनली 13 अरब डॉलर का फाइनेंशिंग करेगा और टेस्ला और अन्य कंपनियों में मस्क के स्टॉक पर 12.5 अरब डॉलर का ऋण मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि 21 अरब डॉलर मस्क इक्वि टी फाइनेंशिंग के जरिये जुटायेंगे.

मस्क फ्री स्पीच यानी अभिव्यक्ति की आजादी के जोरदार पक्षधर रहे हैं. द वर्ज के अनुसार, अगर ऑनलाइन यह आजादी दी जाये, तो वह बारूद के ढेर के बराबर है. मस्क को कई देशों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कई जगह हेट स्पीच तथा गलत जानकारी फैलाने को रोकने के लिये वहां की सरकोरें सख्त हैं.

बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

(With IANS Inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:49 AM IST