दावोस शिखर सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल, नहीं होतीं चुनौतियां तो हर कोई होता अरबपति

Davos Summit 2022: दावोस शिखर सम्मेलन में पीयूष गोयल ने कहा कि अगर चुनौतियां नहीं होतीं तो हर कोई अरबपति होता. उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से आपूर्ति शृंखला में पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारत ने निर्यात एवं अन्य मानकों के संदर्भ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Published: May 25, 2022 8:16 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Piyush Goyal
Goyal was speaking at an event in Kochi (File Photo)

Davos Summit 2022: भारत के वरिष्ठ मंत्रियों ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों से दुनियाभर में बढ़ी मुद्रास्फीति के बावजूद दूरगामी स्तर पर देश की वृद्धि मजबूत बनी हुई है और सरकार अल्पकालिक मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के साथ ही अन्य उपाय करने के लिए भी तैयार है.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) की दावोस बैठक में भारत पर केंद्रित एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौतियां मौजूद हैं और आगे भी ये बनी रहेंगी. अगर कोई चुनौती नहीं होती, तो हर कोई अरबपति होता.

उन्होंने कहा कि सरकारों को बदलते हुए समय के साथ अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत होती है और भारत सरकार ने बदलती परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ने की क्षमता दिखाई है.

इसी सत्र को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत वैश्विक समुदाय का हिस्सा है और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों का निश्चित रूप से असर देखने को मिलेगा.

पुरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्पाद शुल्क में कटौती समेत सभी प्रमुख कदमों की व्यक्तिगत स्तर पर निगरानी करते रहे हैं. सच तो यह है कि कच्चे तेल का 110 डॉलर प्रति बैरल का भाव टिकाऊ नहीं है. मुझे उम्मीद है कि चीजें सुधरेंगी और भारत का वृद्धि का सफर मजबूत बना रहेगा. फिर भी हम बचाव के सभी उपाय कर रहे हैं.’’

पुरी ने कहा कि भारत में लागू किए गए आमूलचूल बदलावों से बड़े आर्थिक अवसर पैदा हो रहे हैं. इस वजह से दुनियाभर के निवेशकों की पसंद भारत के रूप में ही सामने आ रही है.

गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एवं डेलॉयट की तरफ से आयोजित एक अन्य सत्र में सेवा क्षेत्र के निर्यात पर अधिक बल देने की जरूरत बताते हुए कहा कि इससे देश के कुल निर्यात आंकड़ों में मजबूती आ सकती है. उन्होंने सरकार एवं कारोबारियों से एक-दूसरे को समर्थन देने का आह्वान भी किया.

उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से आपूर्ति शृंखला में पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारत ने निर्यात एवं अन्य मानकों के संदर्भ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

(इनपुट-भाषा)

बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.