Top Recommended Stories

INCOME TAX ALERT: ITR को VERIFY कराने की आखिरी तारीख है आज, नहीं कराने से होगा बड़ा नुकसान

INCOME TAX ALERT: ITR को VERIFY कराने की आज आखिरी तारीख है. वेरिफिकेशन नहीं कराने से गैर फाइलर घोषित किए जा सकते हैं और आपको ज्यादा टैक्स जमा करना पड़ सकता है.

Updated: February 28, 2022 2:07 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

ITR FORM

INCOME TAX ALERT: कर निर्धारण वर्ष (AY) 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने वाले करदाताओं के लिए आयकर विभाग के पास एक महत्वपूर्ण अपडेट है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने AY 2020-21 के लिए ITR को सत्यापित करने का अंतिम मौका प्रदान किया है.

Also Read:

आईटीआर वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी है.

इनकम टैक्स इंडिया (INOCME TAX INDIA) ने ट्वीट किया, “आयु 2020-21 के लिए अपने आईटीआर (ITR) को सत्यापित (Verification) करने का अंतिम मौका न चूकें. सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है.”

क्यों महत्वपूर्ण है आईटीआर सत्यापन

अगर करदाताओं ने AY 2020-21 के लिए अपना ITR ई-फाइल किया है, तो उन्हें इसे भी सत्यापित करने की आवश्यकता है, इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया.

गैर-फाइलर बनने से बचने के लिए अपना आईटीआर सत्यापित करें और स्रोत पर उच्च कर कटौती (TDS) दरों के आवेदन से बचें.

आज है आईटीआर सत्यापन की अंतिम तिथि

AY 2020-21 के लिए ITR के लिए ई-सत्यापन या सत्यापन की विस्तारित अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है.

आईटीआर सत्यापन प्रक्रिया

  • AY 2020-21 के लिए ITR का ई-सत्यापन कई मोड का उपयोग करके किया जा सकता है.
  • आधार ओटीपी के माध्यम से
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से ई-फाइलिंग खाते में लॉग इन करके
  • बैंक खाता संख्या के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC)
  • डीमैट खाता संख्या के माध्यम से ईवीसी
  • आईटीआर-वी की हस्ताक्षरित डाक के माध्यम से भौतिक प्रति सीपीसी, बेंगलुरु भेजकर

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 2:04 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 2:07 PM IST