आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया 1.26 लाख करोड़ रुपये का रिफंड

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 39 लाख से अधिक करदाताओं के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

Updated: October 29, 2020 12:51 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Manoj Yadav

Income Tax Refund 2020: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया 1.26 लाख करोड़ रुपये का रिफंड
(File Pic)

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 39.14 लाख करदाताओं को 1.26 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. कुल कर रिफंड में व्यक्तिगत आयकर रिफंड 34,532 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट कर रिफंड 92,376 करोड़ रुपये है.

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘39.14 लाख करदाताओं को 1,26,909 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया गया है. इस दौरान 37,21,584 व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 34,532 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है. वहीं 1,92,409 मामलों में 92,376 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड किया गया है. यह आंकड़ा 27 अक्टूबर, 2020 तक का है.’’

आयकर विभाग ने कई शहरों में हवाला कारोबारियों और फर्जी बिल बनाने वालों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बेनामी धन है और इसे संजय जैन के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति से संबंधित विभिन्न परिसरों से जब्त किया गया.

आयकर विभाग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की थी, जिनसे यह राशि जब्त की गई. आयकर विभाग ने कहा कि इस दौरान हवाला रैकेट द्वारा कथित रूप से करीब 500 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के संकेत मिले.

उन्होंने कहा कि जिन परिसरों में छापे मारे गए, वहां लकड़ी की आलमारी और फर्नीचरों में 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट छिपाकर रखे गए थे.

इससे पहले सीबीडीटी ने मंगलवार को जारी बयान कहा था कि 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषणों के साथ ही 17 बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच किया जाना बाकी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.