
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Income Tax Department News: चालू वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने अभी तक 41.25 लाख आयकर दाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. विभाग ने बताया कि इसमें पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) रिफंड की राशि के रूप में 36,028 करोड़ रुपये शामिल हैं, जबकि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 24 नवंबर 2020 के बीच 41.25 लाख से अधिक करदाताओं को 1,36,962 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए.
CBDT issues refunds of over Rs. 1,36,962 crore to more than 41.25 lakh taxpayers between 1st April,2020 to 24th November,2020. Income tax refunds of Rs. 36,028 crore have been issued in 39,28,067cases &corporate tax refunds of Rs. 1,00,934 crore have been issued in 1,96,880cases.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 25, 2020
इसके अलावा कुल 39,28,067 मामलों में 36,028 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए और कुल 1,96,880 मामलों में 1,00,934 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें