
भारत ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट से रोक हटाई, 8 जनवरी से शुरू होंगी उड़ानें
सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार पाए जाने की खबर मिलने के बाद यह कदम उठाया था.

India to Resume International Flight Operations With UK: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स से रोक हटा दी है. इससे पहले भारत सरकार ने 31 जनवरी तक रोक लगा दी थी. सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार पाए जाने की खबर मिलने के बाद यह कदम उठाया था. हालांकि अब ब्रिटेन जाने और आने वाली उड़ानें फिर से शुरू होंगी.
Also Read:
बता दें 31 जनवरी तक ब्रिटेन के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन का विस्तार करने के दो दिन बाद, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि यूके के साथ उड़ान संचालन 8 जनवरी से फिर से शुरू होगा.
ट्वीट करते हुए विमानन मंत्री ने आगे बताया कि 23 जनवरी तक हर हफ्ते तक 15-15 उड़ानों के आने-जाने की इजाजत होगी. ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद से ही संचालित होंगी. उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय इस संबंध में जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करेगा.
It has been decided that flights between India & UK will resume from 8 Jan 2021.
Operations till 23 Jan will be restricted to 15 flights per week each for carriers of the two countries to & from Delhi, Mumbai, Bengaluru & Hyderabad only. @DGCAIndia will issue the details shortly— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 1, 2021
क्यों लगाई थी रोक?
ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन पाए जाने के बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी. भारत ने भी यही कदम उठाया का. भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए नए साल के शुरुआती दिनों में बंदिशें लगाई गई हैं. बता दें कि भारत में ब्रिटेन के कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित होने वालों की संख्या 20 से ज्यादा हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें