
India unemployment rate: नए साल के पहले महीने में ही घटकर 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर, 1.20 करोड़ को मिला रोजगार
India unemployment rate: नए साल के पहले महीने में ही बेरोजगारी दर घटकर 6.5 फीसदी पर पहुंच गई है. इसके पहले यह 9.1 फीसदी पर थी.

India unemployment rate: नए साल में रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दिसंबर 2020 में देश में बेरोजगारी की दर (Unemployment rate) 9.1 फीसदी थी. वह अब घटकर जनवरी 2021 में 6.5 फीसदी पर आ गई है. जनवरी 2021 में देश में काफी ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है.
Also Read:
Highlights
- जनवरी में रोजगार ढूंढने वालों की संख्या घटी
- पिछले 6 माह में बेरोजगारी की औसत दर 7.4 फीसदी रही
- जनवरी में नौकरी करने वालों की संख्या बढ़कर 40.07 करोड़ हुई
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में करीब 1.20 करोड़ लोगों को देश में नौकरी मिली है. किसी एक महीने के दौरान रोजगार के आंकड़ों में यह सबसे बड़ा इजाफा है. वहीं, इस दौरान रोजगार की दर (employment rate) में बढ़ोतरी देखी गई है. यह दिसंबर के 36.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 37.9 फीसदी हो गई है.
दिसंबर 2020 तक देश में नौकरी करने वालों कुल संख्या 38.88 करोड़ थी, जो जनवरी 2021 में बढ़कर 40.07 करोड़ पर पहुंच गई है. मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद से यह उच्चतम आंकड़े हैं. हालांकि, CMIE ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में रोजगार की संख्या लॉकडाउन के पहले से अभी भी कम है. लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या भी कम हो गई है, जो रोजगार पाना चाहते हैं.
रोजगार ढूंढने वालों की संख्या घटी
जनवरी में रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगरों की संख्या का औसत 3.3 करोड़ से कम होकर 2.79 करोड़ पर आ गया. जनवरी में ऐसे लोगों की संख्या कम रही जो रोजगार तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले हैं. यानी रोजगार खोजने वालों की संख्या कम हुई है. यह बीते 2 साल में सबसे कम 4 करोड़ पर रहा. पिछले 6 महीने के दौरान बेरोजगारी दर के आंकड़े में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. पिछले छह महीने में बेरोजगारी की औसत दर 7.4 फीसदी रही.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें