Top Recommended Stories

Indian Currency: अगर आपके पास पड़ा है 2 रुपये का यह नोट तो मिलेंगे लाखों, जानें- क्या है कमाई का तरीका?

Indian Currency: अगर आपके पास 2 रुपये का यह नोट है तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बोली लगवाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.

Published: June 24, 2021 10:33 AM IST

By India.com Hindi News Desk

Indian Currency: अगर आपके पास पड़ा है 2 रुपये का यह नोट तो मिलेंगे लाखों, जानें- क्या है कमाई का तरीका?
(FILE PHOTO)

Indian Currency: इस दुनिया में कमाई करने के अनेकों तरीके अपनाए जाते हैं. ऐसे में अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पुराने सिक्कों और नोटों के लिए बोलियां मंगाई जा रही हैं, जिनसे लोग पैसे कमा रहे हैं. लेकिन, इन सबकी कुछ न कुछ खासियतें हैं. अगर आपके पास इस तरह की खासियत वाले सिक्के या नोट हैं तो आप घर बैठे कमाई (Earn Money from Home) कर सकते हैं. पुराने नोटों और सिक्कों की सिरीज में आज हम आपको 2 रुपये के पुराने और खास किस्म के नोट को किस तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं. उसके बारे में यहां पर जानकारी दे रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पुराने नोटों की नीलामी (Old Currency Note Auction) को लेकर कई खबरें काफी वायरल हो रही हैं.

Also Read:

बता दें, भारत सरकार (Government of India) कई तरह के नोटों की छपाई अब बंद कर चुकी है. ऐसे में 1, 2, 5, 10 रुपये के खास नोट रेयर कैटेगरी (Rare Currency Notes) में अब शामिल हो गए हैं. इन खास किस्म के नोटों की कई ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर नीलामी की जा रही है. जिसके लिए लाखों रुपये की बोलियां लगाई जा रही हैं. अगर आपके पास भी 2 रुपये का इस खास किस्म का पुराना नोट पड़ा है तो आप भी एक मिनट में लखपति बन सकते हैं.

यही नहीं, अगर आपके पास इन खास तरह के चीजों की सही कीमत का के बारे में जानकारी है तो आप घर बैठे ही करोड़पति भी बन सकते हैं. इस 2 रुपये के नोट की खासियत क्या है, जिसकी ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) कराके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस 2 रुपये के नोट पर अगर 786 लिखा है तो लोग इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं.

इस देश में न जाने कितने लोग हैं, जो 786 अंक को बहुत शुभ मानते हैं और ऐसे नोटों की तलाश करते रहते हैं, जिस पर यह अंक लिखा गया हो. इसके अलावा ये नोट गुलाबी रंग का होना चाहिए. साथ ही इस पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के हस्‍ताक्षर भी होने चाहिए., जो लगातार 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.

इस 2 रुपये के खास नोट को बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी वेबसाइट्स ऐसे नोटों को तलाश कर नीलामी कराती हैं. क्लिक इंडिया साइट पर तो व्‍हाट्सऐप पर सीधे बेचने का लिंक भी मिल जाएगा.

ऑनलाइन नीलामी के लिए आपको अपने पास मौजूद इस खास किस्म के नोट की फोटो क्लिक करनी होगी. इसके बाद बोली लगाने वाली वेबसाइट पर खुद को विक्रेता के तौर पर रजिस्‍टर कराना होगा. फिर इस फोटो को साइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद खरीदने के इच्‍छुक लोग सीधे आपसे संपर्क कर लेंगे. उनसे बातचीत करके आप 2 रुपये खास किस्म के नोट की कीमत तय कर सकते हैं. साथ ही यह भी तय कर सकते हैं कि नोट की डिलीवरी किस तरह से और कहां पर की जाएगी?

(डिस्क्लेमरः यह अलग-अलग वेबसाइट्स की सूचनाओं पर आधारित है. इंडिया.कॉम हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.) 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.