
2021 में 11.5 फीसदी रहेगी भारत की आर्थिक विकास दरः आईएमएफ
आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि अगले साल भारत की विकास दर 11.5 फीसदी रहेगी.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने अनुमान जताया है कि साल 2021 में भारत की आर्थिक विकास की दर 11.5 फीसदी रहेगी. कोविड-19 महामारी के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी आर्थिक विकास दर इस साल दहाई अंक में रहेगी.
Also Read:
- Coronavirus Update: कोरोना के खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की 24 दिसंबर से एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
- 'क्रोनोलॉजी समझिए...', कोविड पर प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल बैठक को लेकर कांग्रेस का तंज
- कोरोना पर PM की हाईलेवल मीटिंग, लोगों को दी मास्क पहनने की सलाह; टेस्टिंग-जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर | खास बातें...
आईएमएफ ने कल यानी मंगलवार को जारी किए अपने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य में वृद्धि का अनुमान जताया है. जिससे यह साफ हो जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ सुधार आएगा. वर्ष 2020 में महामारी के कारण इसमें आठ फीसदी गिरावट का अनुमान है.
मुद्राकोष ने ताजा रिपोर्ट में 2021 में 11.5 फीसदी की दर से वृद्धि होने की अनुमान जताया है. इस तरह से अगले साल दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र ऐसा देश होगा, जिसकी वृद्धि दर दहाई अंक में होगी. वहीं, की आर्थिक वृद्धि दर 8.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है, जो दूसरे स्थान पर रहेगा. उसके बाद स्पेन (5.9 फीसदी) और फ्रांस (5.5 फीसदी) का स्थान रहने का अनुमान है.
आईएमएफ ने आंकड़ों को संशोधित करते हुए कहा कि 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में आठ फीसदी का अनुमान है. चीन एकमात्र बड़ा देश है जिसकी वृद्धि दर 2020 में सकारात्मक 2.3 फीसदी रहने का अनुमान है.
आईएमएफ के मुताबिक, 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी और चीन की विकास दर 5.6 फीसदी रहने का अनुमान है. इस ताजा अनुमान के साथ भारत दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला विकासशील देश का दर्जा फिर से हासिल कर लिया है.
इस महीने की शुरुआत में आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीन जार्जीवा ने कहा था कि ‘भारत ने वास्तव में महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के मामले में निर्णायक कदम उठाया है.’
उन्होंने कहा था कि ‘भारत की जितनी आबादी है और जिस तरह से लोग आस-पास रहते हैं, उसमें ‘लॉकडाउन’ बड़ा कदम था. उसके बाद भी भारत ने लक्षित पाबंदियां और ‘लॉकडाउन’ लगाया.
आईएमफ प्रमुख ने कहा कि इसके साथ नीतिगत कदम उठाए गए. ‘…अगर आप संकेतकों को देखें तो भारत आज कोविड पूर्व स्तर पर पहुंच गया है. यानी अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय रूप से पुनरुद्धार हुआ है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें