Top Recommended Stories

Indian Railway: घने कोहरे के कारण रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनें की कैंसिल, कई ट्रेनें चल रहीं लेट, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने घने कोहरे के कारण 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं तो वहीं कई ट्रेनें लेट चल रहीं हैं. कोहरा और इंटरलॉकिंग की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है. ट्रेनों की देखें पूरी लिस्ट....

Updated: January 18, 2022 1:16 PM IST

By Kajal Kumari

Indian Railway Travelling
Indian Railway Travelling

Indian Railway: पूरे उत्तर भारत में अभी ठंड और शीतलहर जारी है. शीतलहर के साथ ही घना कोहरा और धुंध के कारण विजिबिलिटी में भी काफी कमी आई है. सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है जिसकी वजह से ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ट्रेनों की रफ्तार कोहरे और धुंध के कारण धीमी पड़ गई है. ऐसे में ट्रेनें कोहरे के कारण लगातार रेंग रही हैं. मंगलवार की सुबह भी कई ट्रेनें देर से चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक जहां दस ट्रेनें देरी से चल रही हैं वहीं 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

Also Read:

 ये ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी

– 19 जनवरी को ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी.
– 19 जनवरी को ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी.
– 19 जनवरी को ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी.
– 20 जनवरी को ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

– 18 जनवरी को ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद और वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
– 19 जनवरी को ट्रेन संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वेराववल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वेरावल और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें चल रही हैं लेट…

– ट्रेन संख्या 12801 पूरी से नई दिल्ली को आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 02563 सहरसा से  नई दिल्ली को आने वाली हमसफर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय  घंटे 15 मिनट देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 12451 कामपुर से नई दिल्ली को आने वाली श्रम शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 12303 हावड़ा से नई दिल्ली को आने वाली पूरवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 45 मिनट देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 12427 रीवा से आनंद विहार को आने वाली रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घाटे देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 14205 फ़ैज़ाबाद से पुरानी दिल्ली को आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 45 मिनट देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को आने वाली सप्त क्रांति एक्स्प्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 12155 भोपाल (रानी कमलापति) से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली शान ए-भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चल रही है.

– ट्रेन संख्या 22691 बेंगलूरु से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है.

इसके अलावा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के जखवाड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 12:41 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 1:16 PM IST