Top Recommended Stories

Indian Railway Fare Hike News: क्या बढ़ने वाला है ट्रेन का किराया? रेलवे की तरफ से आया यह जवाब...

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने साफ कर दिया है कि यात्री किराये में बढ़ोतरी को लेकर किसी भी तरह के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.

Published: January 5, 2021 8:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Special Train For Bihar and Uttar Pradesh

Indian Railway Fare Hike News: क्या भारतीय रेल का सफर महंगा होने जा रहा है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के बाद ऐसी अटकलें तेज हो गई थीं कि भारतीय रेल ट्रेन किराये में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा है. हालांकि इन खबरों को लेकर रेलवे की तरफ से जो बयान जारी किया गया वह राहत देने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने साफ कर दिया है कि यात्री किराये में बढ़ोतरी को लेकर किसी भी तरह के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.

रेलवे ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘मीडिया के कुछ हिस्सों में यात्री किरायों में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर रिपोर्ट दी गई है. यह खबर आधारहीन है और इनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. किरायों में इजाफे को लेकर किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है. मीडिया को सलाह दी जाती है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट सर्कुलेट ना करें.’

You may like to read

इससे पहले भी भारतीय रेलवे (Inian Railway) ने त्योहारी सीजन में किराया बढ़ाने की खबरों का खंडन किया था. रेलवे की तरफ से अक्टूबर महीने मे कहा गया था कि फेस्टिव सीजन और अन्य डिमांड वाले सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का किराया आमतौर पर सामान्य ट्रेनों से अधिक ही होता है.

बता दें कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच रेलवे की कुछ सीमित ट्रेनें ही पटरी पर दौड़ रही है. कोरोना काल में हुए रेलवे को नुकसान को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि रेलवे घाटे की भरपाई के लिए किराये में इजाफा कर सकता है. हालांकि कि ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि रेलवे किराये में बढ़ोतरी का कोई विचार नहीं कर रहा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>