
Indian Railway: महिला रेल यात्री को पुरुषों के बीच में क्यों सीट नहीं देता है रेलवे, जानिए- यहां
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान महिला रेल यात्रियों का विशेष ख्याल रखता है. ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि किसी अकेली महिला रेल यात्री के पुरुषों के बीच में सीट न दी जाए, नहीं तो वह असुरक्षित महसूस कर सकती है.

Indian Railway | IRCTC: इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशेन (IRCTC) के जरिए रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं प्रदान की जाती है. IRCTC के बिना आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा, IRCTC बड़े पैमाने पर रेल यात्रियों को कैटरिंग और टूरिज्म की सेवाएं प्रदान कराता है. IRCTC के मेंटीनेंस का जिम्मा CRIS (Centre for Railway Information Systems) के पास है. CRIS भी भारतीय रेलवे की ही एक कंपनी है.
Also Read:
- IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी की बड़ी सौगात ! सस्ते में कर पाएंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, Video में जानें सभी डिटेल्स
- Indian Railways: होली से पहले इंडियन रेलवे ने 4 मार्च तक इन रेल रूट्स पर ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
- Indian Railways: यात्रिगण कृप्या ध्यान दें! 19 फरवरी से 4 मार्च तक इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द | Watch Video
महिला यात्रियों का रखा जाता है विशेष ख्याल
अगर किसी महिला को ट्रेन में अकेले ही सफर करना हो तो यह काफी तनाव भरा रहता है. लेकिन भारतीय रेलवे महिलाओं को विशेष ध्यान रखती है. IRCTC टिकट बुकिंग के समय महिलाओं का खास ख्याल रखती है. अगर कोई महिला IRCTC के जरिए टिकट बुक करती है तो उस महिला को ऐसी जगह ट्रेन में सीट मुहैया कराई जाती है, जहां पहले से ही किसी महिला के नाम पर सीट बुक होती है. यह इसलिए किया जाता है ताकि कोई अकेली महिला पुरुषों के बीच में बैठकर असहज और असुरक्षित न महसूस करे.
IRCTC से ही होती है ऑनलाइट टिकट बुकिंग
किसी जमाने में रेल टिकट बुक कराना काफी मुश्किल भरा काम होता था. लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है. यह एडवांस तकनीक की ही देन है कि आज हमें टिकट बुक कराने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर खड़े होकर घंटों धक्के नहीं खाना पड़ता और हम कहीं भी, कभी भी अपने मोबाइल फोन से टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसी ही कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए हमें IRCTC की ही मदद चाहिए होती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें