
Indian Railways/IRCTC: अब आप हिंदी में भी अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जानिए पूरा प्रोसेस
Indian Railways/IRCTC: अब आप अंग्रेजी में ही नहीं, हिंदी में भी अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस....

Indian Railways/IRCTC: अब आप अंग्रेजी ही नहीं, हिंदी में भी अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किया गया UTS ऐप में बड़ा बदलाव किया गया है, अब तक यह ऐप केवल अंग्रेजी भाषा ही नहीं, अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इस ऐप के वर्तमान में लगभग 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. इस ऐप के यूजर्स यहां से अनरिज्वर्ड यानी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है.
Also Read:
बता दें कि ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको अलग-अलग डिजिटल पेमेंट विकल्प दिए जाते हैं जिनमें रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट शामिल हैं. इसके साथ ही रेल-वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 5% बोनस भी मिलता है.
इससे पहले अनरिज्वर्ड टिकट्स रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों से ही दिए जाते थे. बुकिंग काउंटरों में लगी लाइनों पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में यात्रियों को इस ऐप की वजह से वक्त की बचत होगी. यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए UTS मोबाइल ऐप को पेश किया गया.
UTS ऐप से आप कई तरह की सर्विसेज का इस्तेमाल करने कर सकते हैं.
इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस पर अकाउंट रजिस्टर करना होता है.
एक बार जब आप अपने नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी का इस्तेमाल कर ऐप पर रजिस्टर करते हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है.
इस ओटीपी को दर्ज करना होता है और अकाउंट तक में लॉगइन करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होता है जिसे आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है.
इस तरह आप घर बैठे-बैठे टिकट बुक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें