Top Recommended Stories

Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें होंगी बंद; कइयों के बदलेंगे रूट

कोरोना वायरस की सुस्त पड़ती रफ्तार के मद्देनजर रेलवे (Indian Railway) कई ट्रेनों को बंद करने की तैयारी में है और कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे. देश भर में कोरोना की रफ्तार में अब सुस्ती आ गई है.

Updated: February 22, 2022 11:58 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways: कोरोना वायरस की सुस्त पड़ती रफ्तार के मद्देनजर रेलवे (Indian Railway) कई ट्रेनों को बंद करने की तैयारी में है और कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे. देश भर में कोरोना की रफ्तार में अब सुस्ती आ गई है. कई सप्ताह के बाद कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में गैर जरूरी ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है. कोरोना महामारी के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, अब उन्हें भी बहाल किया जाएगा. जिस रूट पर ट्रेनों की संख्या अधिक है, यात्री कम हैं, उस रूट की ट्रेनों को के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा.

Also Read:

इसी फैसले के तहत मार्च से रेलवे 100 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. वहीं मुरादाबाद रेल मंडल ने अघोषित रूप से 3 ट्रेनों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन देश भर की ट्रेनों के ऑपरेशन को लेकर मंथन शुरू किया है. जिसके तहत केवल जरूरत के मुताबिक ही रूट निर्धारित किये जायेंगे और ट्रेनें शुरू की जाएगी.

रेलवे के अनुसार कई ट्रेनें केवल एक घंटे के अंतराल पर एक स्थान से दूसरी जगह जाती हैं. कई ऐसे रूट हैं, जहां जरूरत से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जब कि कुछ ऐसे रूट हैं जहां ट्रेनें बेहद कम हैं. अब इन मार्गों को संतुलित करने का प्रयास किया जायेगा. जैसे – अमृतसर -हावड़ा के बीच एक घंटे के अंतराल पर पंजाब मेल और डुप्लीकेट पंजाब मेल चलती है. रेलवे ने इसमें से एक ट्रेन को गैर जरूरी ट्रेन माना है. ऐसे में रेलवे ने टाइम टेबल पर अपना फोकस बढ़ाना शुरू कर दिया है. पिछले साल के अंत में जारी टाइम टेबिल से डुप्लीकेट पंजाब मेल, रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस व सियालदाह-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम हटा दिया है.

उस समय रेलवे अधिकारी ने ये कहा था कि कोरोना महामारी के चलते गैर जरूरी ट्रेनें बंद की जा रही हैं. लेकिन इस साल इन अतिरिक्त ट्रेनों को गैर जरूरी मानते हुए बंद किया जा रहा है. इसी तरह से रेलवे ने जिस रूट पर कम ट्रेनें हैं, वहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. लखनऊ हरदोई दिल्ली होकर कई ट्रेनें है. इस रूट पर चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को लखनऊ से बक्शी का तलाब, सीतापुर, रोजा होकर दिल्ली तक चलाया जाना प्रस्तावित है.

इसी तरह के बदलाव कई अन्य मार्गों पर जल्द ही किये जायेंगे, ताकि हर रूट पर रेल यात्रियों को संतुलित रूप से ट्रेनें मिल सके और रेलवे का गैर जरूरी खर्च भी कम किया जा सके.

(With IANS Inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें