
कोरोना और उसके Omicron वेरिएंट की वजह से Indigo करीब 20 फीसदी उड़ानें रद्द करेगी
IndiGo Airlines News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का असर हवाई यातायात क्षेत्र पर पड़ना शुरू हो गया है. Indigo ने रविवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर करीब 20 फीसदी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है.

IndiGo Airlines News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का असर हवाई यातायात क्षेत्र पर पड़ना शुरू हो गया है. Indigo ने रविवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर करीब 20 फीसदी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. एयरलाइन ने इसके साथ ही यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए 31 मार्च तक बदलाव शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है. बदलाव शुल्क यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने पर देना होता है. Indigo ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एयरलाइन के यात्री बड़ी संख्या में अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं.
Also Read:
- Covid Restrictions: कोरोना का बढ़ा खतरा तो फिर लौटा मास्क, जानें कहां-कहां लगी पाबंदी; अब तक उठाए गए क्या-क्या कदम
- India Omicron BF.7: भारत में मिले BF.7 के 3 मामले, ओमिक्रोन सब वेरिएंट के लक्षण क्या है? वीडियो में जानें डिटेल्स
- Coronavirus Update: चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
इसी के मद्देनजर एयरलाइन ने सभी 31 जनवरी तक सभी मौजूदा और नई बुकिंग पर बदलाव शुल्क को समाप्त करने का फैसला किया है. 31 मार्च तक की यात्रा के लिए बदलाव शुल्क नहीं लिया जाएगा. किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने कहा कि मांग घटने की वजह से वह कुछ उड़ानों को सेवाओं से हटाएगी. इंडिगो ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि करीब 20 प्रतिशत उड़ानों को रद्द किया जाएगा.’
एयरलाइन ने कहा कि जहां तक संभव हो, उड़ानों को रवानगी से कम से कम 72 घंटे पहले रद्द किया जाएगा और यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ान में यात्रा का मौका दिया जाए. ‘इसके अलावा यात्री हमारी वेबसाइट के खंड प्लान बी का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा में बदलाव कर सकेंगे.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें