
RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर टिकी रहेंगी निवेशकों की नजरें
इस सप्ताह नौ फरवरी को आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम की घोषणा होनी है, जिस पर निवेशकों की निगाहें होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी.

बीते सप्ताह निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर करीब ढाई प्रतिशत की छलांग लगाने वाले घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की चाल इस सप्ताह नौ फरवरी को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Review Policy) बैठक के परिणाम और रुपये के उतार-चढ़ाव से तय होगी. एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) संबंधित खबरों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा.
Also Read:
- Sensex Today: एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स 123 अंक टूटा, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- RBI On Financial Year Closing: RBI का बैंकों को निर्देश, सालाना क्लोजिंग के लिए 31 मार्च तक खुली रखें शाखाएं
- Stock Market Update: सेंसेक्स निचले स्तर के करीब बंद, 17 हजार के नीचे निपटा निफ्टी, PSU बैंक और मेटल में रही कमजोरी, FMCG ऊपर
बता दें, गत सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 58,644.82 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 414.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,516.30 अंक पर बंद हुआ.
बीते सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली और छोटी कंपनियों ने भी जमकर मुनाफा कमाया. इस दौरान बीएसई का मिडकैप 2.33 और स्मॉलकैप 2.63 प्रतिशत की तेजी में रहा.
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह शेयर बाजार में दो रुख देखा गया. सप्ताह के शुरूआती तीन दिन निवेशकों ने जहां जमकर लिवाली की, बाद के दो दिन बाजार पर मुनाफावसूली हावी रही. सेंसेक्स आलोच्य सप्ताह में 56,400 – 59650 अंक और निफ्टी 16,825 – 17,800 अंक के दायरे में रहा.
समीक्षाधीन सप्ताह में बाजार पर घरेलू कारक का ही असर देखा गया और आने वाले सप्ताह भी वैश्विक रुख का बाजार पर कम ही असर रहेगा. विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं.
इस सप्ताह नौ फरवरी को आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम की घोषणा होनी है, जिस पर निवेशकों की निगाहें होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. कंपनियों के तिमाही परिणाम के नतीजे, रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगी.
(With IANS Inputs)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें