
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IRCTC/Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे में टिकटों की बढ़ रही मारामारी के बीच रेलवे में पश्चिम बंगाल, धनबाद, बिहार, वाराणसी और मुंबई रूट के लिए 6 स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का फैसला किया है. यह ट्रेनें 1 दिसंबर से इन मार्गों पर दौड़ेंगी, हालांकि इनकी बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है. इनमें से 2-2 ट्रेनें सियालदाह और हावड़ा से खुलेंगी. जबकि एक मालदा तथा एक ट्रेन भागलपुर-रांची से खुलेगी. इन ट्रेनों की बुकिंग 26 नवंबर से शुरू होंगी.
हावड़ा- धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर की शाम हावड़ा से खुलेगी. उसी दिन रात को ट्रेन 09.40 पर आपको धनबाद पहुंचाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर को सुबह धनबाद से खुलेगी और सुबह ही हावड़ा पहुंचाएगी.
हावड़ा- मुंबई सीएमएमटी- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या -02321 हावड़ा-मुंबई सीएमएमटी-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन 1 दिसंबर से खुलेगी. यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रात 11.35 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन मुंबई पहुंचेगी. वहीं 02322 गाड़ी संख्या की ट्रेन मुंबई से रात 10.15 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन हावड़ा स्टेशन उतारेगी. यह ट्रेन वाराणसी होते हुए मुंबई जाएंगी.
सियालदह- लालगोला- सियालदह स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03103 सियालदाह-लालगोला स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर की शाम सियाहलदाह स्टेशल से खुलेगी और रात में 11 बजे आपको लालगोला उतारेगी. वहीं 2 दिसंबर को गाड़ी संख्या 03104 लालगोला से सुबह के समय खुलेगी और कुछ घंटो में ही आपको सियाहदाह स्टेशन पर उतारेगी.
सियालदह- सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन वाया पूर्णिया 1 दिसंबर को सियालदाह से रात 8.10 बजे खुलेगी वहीं अगले दिन दोपहर 12.15 पर सहरसा उतारेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल ट्रेन वाया पूर्णिया 2 दिसंबर को दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 पर सियालदाह पहुंचेगी
ट्रेन संख्या 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर की रात सियालदाह से रात 8.10 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे सहरसा उतारेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.15 बजे सहरसा से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे सियालदह पहुंचेगी.
हावड़ा- धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेसल ट्रेन 1 दिसंबर से रवाना होगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी और सुबह 10.25 पर हावड़ा स्टेशन उतारेगी.
मालदा टाउन- किऊल- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03409 मालदा टाउन-किऊल स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर को मालदा स्टेशन से खुलेगी. यह सुबह के 5.40 बजे यहां से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.50 पर किऊल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03410 किऊल-मालदा टाउन 1 दिसंबर को किऊल से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और रात 8.55 पर उतारेगी.
भागलपुर- रांची- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03404 भागलपु-रांची स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर की शाम 7.05 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03404 रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर की रात 7.20 बजे रांची रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे भागरपुर पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें