मुंबई: कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी किया Kia मोटर्स ने बहुत प्रतीक्षित एसयूवी ‘सेल्टोस’ को पेश करके गुरुवार को व्हीकल मार्केट में छाई मंदी के बावजूद भारतीय बाजार में कदम रखा है. इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई है. मध्यम आकार की एसयूवी कार सेल्टोस का विनिर्माण कंपनी के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कारखाने में किया जाएगा. इसके पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण बाजार में उपलब्ध होंगे.
बता दें कि भारत में अभी वाहन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. किया की ये भारत में ये पहली एसयूवी का पहला मॉडल है. यहां के बाजार में पहले से इस सेगमेंट टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, जीप कम्पास, एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी हैं. ऐसे में किया को अपने इस सेगमेंट को जगह बनाने के लिए कड़ी स्पर्धा करना होगी.
किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में ऐसे समय कदम रखा है, जब वाहन उद्योग कमजोर मांग की समस्या से जूझ रहा है. उद्योग सरकार से प्रोत्साहन पैकेज और जीएसटी दर में कटौती की मांग कर रहा है. कंपनी के विपणन विभाग के प्रमुख और उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा कि कंपनी को अब तक सेल्टोस की 32,305 बुकिंग मिली है.