
खत्म होने वाला है LIC IPO का इंतजार, 4 मई को होगा लॉन्च! 9 तक निवेश का मौका- रिपोर्ट
LIC के IPO का इंतजार (LIC IPO Launching Date) जल्द खत्म होने वाला है.रिपोर्ट है कि 4 मई को LIC का IPO लॉन्च (LIC IPO Latest Update) होगा और 9 मई तक निवेशक इसमें निवेश कर पाएंगे.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के IPO की लॉन्चिंग का इंतजार (LIC IPO Launching Date) जल्द ही खत्म होने वाला है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 4 मई को LIC का IPO लॉन्च (LIC IPO Latest Update) होगा और 9 मई तक निवेशक इसमें निवेश कर पाएंगे. IPO के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. IPO के आधार पर थघण का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये बैठता है.
Also Read:
- अपने कुछ मशहूर करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी के पैसों का इस्तेमाल कर रही भाजपा: ममता
- LIC Jeevan Akshay Policy: LIC की इस पॉलिसी में एकमुश्त पैसा जमा करके हर महीने ले सकते हैं 20,000 रुपये तक मासिक पेंशन
- LIC Kanyadan Policy: इस पॉलिसी में रोजाना करें सिर्फ 150 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22 लाख, जानें- क्या है पूरी स्कीम?
LIC IPO to open on May 4
Read @ANI Story | https://t.co/zDDDDmyHog#LICIPO #LIC #IPO #LICIPOlaunch pic.twitter.com/oyhvBuiyHM — ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2022
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, LIC ने बाजार की स्थिति को देखते हुए IPO के आकार को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है. LIC के IPO के आकार को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने का प्रस्ताव रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे में शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में रखा गया और इसे मंजूरी दी गई.
पिछले महीने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. IPO लॉन्च करने के लिए उसके पास 12 मई तक का समय था. अगर यह 12 मई तक नहीं किया जाता है, तो कंपनी को बाजार नियामक के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे.
बीमाधारकों को मिल सकता है डिस्काउंट!
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में बीमाधारकों को अच्छा डिस्काउंट देने की तैयारी की जा रही है. जी बिजनेस के सूत्रों की मानें, तो एलआईसी (LIC) बोर्ड के सदस्य अधिकतम डिस्काउंट के पक्ष में हैं. एलआईसी (LIC) ऐक्ट के तहत बीमाधारकों को 10% तक छूट मिल सकती है. 2 लाख रुपये तक की अर्जी पर 10% तक छूट देने का प्रावधान किया जा सकता है. हालांकि, डिस्काउंट पर फैसला वैल्यूएशन तय होने के बाद लिया जाएगा.
क्या हो सकता है IPO का साइज
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का साइज तकरीबन 63,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. कुल इक्विटी का साइज 632 करोड़ शेयरों का होगा. सरकार इसमें 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. सरकार करीब 31.6 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) जब खुलेगा तो बीमा धारकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखे जाएंगे. RHP में इसका जिक्र होगा. इसके लिए LIC Policy Holders को PAN अपडेट करना होगा. LIC के पॉलिसीधारकों को कर्मचारियों के बराबर रखने के लिए कानून में संशोधन किया गया था, जिससे उन्हें 10% की छूट पर फ्लोट का 10% हिस्सा मिल सके.
(इनपुट: PTI, ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें