
LIC आईपीओ की कीमत को लेकर आई जानकारी, 902-949 रुपये होगा प्राइस बैंड; पॉलिसीधारकों को मिलेगी छूट- जानें अपडेट्स
LIC अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी. वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट (LIC IPO Price Band) दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल निवेशकों के लिए IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का IPO 4 मई को लॉन्च होने की उम्मीद है. इन सबके बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO को लेकर और भी जानकारी सामने आ गई है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, LIC के IPO के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये (LIC IPO Price Band) प्रति शेयर तय किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, LIC अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी. वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल निवेशकों के लिए IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को खुलेगा.
Also Read:
- PM Vaya Vandan Yojana: 31 मार्च को निवेश के लिए बंद हो जाएगी LIC की यह योजना, जानें- क्या 80C के तहत मिलती है टैक्स में छूट?
- अपने कुछ मशहूर करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी के पैसों का इस्तेमाल कर रही भाजपा: ममता
- LIC Jeevan Akshay Policy: LIC की इस पॉलिसी में एकमुश्त पैसा जमा करके हर महीने ले सकते हैं 20,000 रुपये तक मासिक पेंशन
जरूरी अपडेट
- LIC IPO: Price Band: 902-949 रुपये
- LIC IPO: खुदरा निवेशकों के 45 रुपये प्रति शेयर छूट
- LIC IPO: कर्मचारियों के लिए 45 रुपये प्रति शेयर की छूट
- LIC IPO: पॉलिसीधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर की छूट
सरकार ने फरवरी में बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. सरकार ने इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए थे. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव से आईपीओ की योजना भी प्रभावित हुई.
एलआईसी ने बाजार की स्थिति के कारण आईपीओ के आकार को 5 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है. एलआईसी के आईपीओ के आकार को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने का प्रस्ताव रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे में शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में रखा गया और इसे मंजूरी दी गई.
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सेबी के पास पांच फीसीद हिस्सेदारी बिक्री के नियम से छूट के लिए भी दस्तावेज दिए थे. SEBI के नियमों के अनुसार, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों को आईपीओ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की जरूरत होती है. अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स ने 30 सितंबर, 2021 को एलआईसी का 5.4 लाख करोड़ रुपये का अंतर्निहित मूल्य निकाला था.
निवेशकों से मिले ब्योरे के अनुसार, एलआईसी का बाजार मूल्य उसके अंतर्निहित मूल्य का 1.1 गुना यानी करीब छह लाख करोड़ रुपये बैठता है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें एलआईसी के आईपीओ का बड़ा योगदान होगा.
(इनपुट: PTI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें