
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 191 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को नौवां कारोबारी सत्र ऐसा था जिसमें लगातार बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 2,622.84 अंक यानी 5.75 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ, जिससे सेंसेक्स ने पहली बार 48,000 के स्तर को पार कर गया.
पिछले नौ कारोबारी सत्रों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 12,89,863.39 करोड़ रुपये की जोरदार उछाल दर्ज की गई, जिससे यह रिकॉर्ड 1,91,69,186.44 करोड़ रुपये (2.6 ट्रिलियन डॉलर) पर जा पहुंचा.
बता दें, देश में दो कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने से घरेलू बाजार में काफी सकारात्मक रुख देखने को मिला है. साथ ही सकारात्मक ग्लोबल संकेतों से भी घरेलू बाजार में तेजी बनी हुई है.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,91,25,467.48 करोड़ रुपये था. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 12,49,218.49 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है, जिसका बाजार पूंजीकरण 11,50,105.91 करोड़ रुपये है।
बीता साल 2020 सेंसेक्स के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है. इस दौरान सेंसेक्स में 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले साल सेंसेक्स में भारी बिकवाली और खरीदारी दोनों ही देखी गई. इक्विटी इन्वेस्टर्स ने पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बावजूद भारी रिटर्न मिलने से अपनी संपत्ति में 32.49 लाख करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज किए.
बीते हफ्ते बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप पर रही. इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL), इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें