Top Recommended Stories

Cryptocurrency Down News: Bitcoin सहित कई क्रिप्टो करेंसी हुईं धड़ाम, क्रिप्टो की दुनिया में क्यों मच गई हलचल? जानिए

चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी के चलते क्रिप्टो करेंसी में गिरावट देखी गई है.

Published: September 24, 2021 5:33 PM IST

By Amit Kumar

Bitcoin Cryptocurrency Price
(FILE IMAGE)

Cryptocurrency bitcoin down एक बार फिर से क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में खलबली मच गई. Bitcoin सहित कई क्रिप्टो करेंसी में गिरावट देखी गई. हालांकि इसके पीछे की वजह चीन को बताया जा रहा है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी के चलते क्रिप्टो करेंसी में गिरावट देखी गई है.

Also Read:

दरअसल चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी गतिविधियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा. चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन अवैध हैं.

बैंक ने कहा है कि वर्चुअल करेंसी के लिए ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करने और डेरिवेटिव जैसी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बैंक ने कहा है कि चीन में ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी क्रिप्टो करेंसीज भी लीगल नहीं मानी जाएंगी. गौरतलब है कि चीन क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है.

चीनी बैंक के इस बयान से खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत 4 फीदी से ज्यादा गिर गई और 42,378 डॉलर यानी करीब 3126627 रुपये पर पहुंच गई. इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) की कीमत में 8 फीसदी गिरावट आई है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा, “वर्चुअल करेंसी से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियां अवैध वित्तीय गतिविधियां हैं और कानून के अनुसार आपराधिक दायित्व के लिए अपराधियों की जांच की जाएगी..”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.