Budget 2021: कई उद्योग संगठनों ने सरकार के पास भेजा सुझाव, किए टैक्स कटौती की मांग

Budget 2021: बजट पेश किए जाने से पूर्व कई उद्योग संगठनों ने सरकार के पास सुझाव भेजा है, जिसमें टैक्स में कटौती करने की मांग की गई है.

Updated: January 18, 2021 1:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Budget 2021: कई उद्योग संगठनों ने सरकार के पास भेजा सुझाव, किए टैक्स कटौती की मांग
(FILE IMAGE)

Budget 2021: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में कई उद्योग संगठनों ने सरकार से टैक्स कम करने की मांग की है. रियल एस्टेट सेक्टर की तरफ से अपने सुझाव में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) ने कहा कि सरकार को कॉमर्शियल लीजिंग या किराये के लिए वस्तु एवं सेवा की खरीद पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ देना चाहिए.

इससे रियल एस्टेट डेवलपर्स को कोरोना के कारण उपजे कठिन हालात में राहत मिलेगी. इससे रियल एस्टेट उद्योग दोहरे कराधान से बचेगा.

टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एमडी व सीईओ संजय दत्त ने कहा कि वर्तमान में किराये की आय पर जीएसटी चुकाना होता है, जबकि इसके निर्माण के वक्त आइटीसी की सुविधा नहीं दी जाती है.

लक्जरी कार निर्माता कंपनियों ने भी की टैक्स में कटौती की मांग

लक्जरी कार निर्माता कंपनियों ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मौजूदा टैक्स में कटौती करने की मांग की है. मर्सीडीज-बेंज, ऑडी एवं लेंबोर्गिनी जैसी कंपनियों ने कहा कि लग्जरी कारों पर टैक्स बढ़ाने से इनकी मांग व कारोबार पर गहरा असर पड़ेगा. लक्जरी कार उद्योग ने भी कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर पड़े दुष्प्रभाव को ग्रोथ की राह में बड़ी अड़चन बताया.

उधर, यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआइएसपीएफ) ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह वस्तु एवं सेवा के आयात पर लगने वाले शुल्क को घटाने की दिशा में आगे बढ़े. यूएसआइएसपीएफ के प्रेसिडेंट मुकेश आघी ने कहा कि इससे अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

1 फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. इस बार के बजट से कई सारी उम्मीदें और संभावनाएं हैं. देशभर के आम लोगों, निवेशकों और कारोबारियों की निगाहें इस बजट पर लगी हुई हैं. अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी के प्रभाव से जल्द से जल्द बाहर निकालने की दिशा में बजट 2021 में कुछ प्रावधान आ सकते हैं.

(PTI Inputs)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.