Top Recommended Stories

MCX gold price today: वायदा बाजार में चढ़े सोना-चांदी के भाव, जानिए- अब कहां पहुंच गए रेट

MCX gold price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में तेजी का रुख देखा गया है. ग्लोबल मार्केट से मिले बेहतर संकेतों से भावों को बल मिला है.

Published: January 7, 2021 11:45 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold Price Toda 100; Stands at Rs 50,620 For 10 Grams. Check Latest Rates in Your City
Gold Price Today: Yellow Metal Declines By Rs 100; Stands at Rs 50,620 For 10 Grams. Check Latest Rates in Your City

MCX gold price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने – चांदी के वायदा भाव (Gold silver futures price) में अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है. MCX पर सुबह 10:14 बजे सोना फरवरी वायदा 239 रुपये यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 50,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया. पिछले सत्र में सोना जनवरी वायदा 50,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया था. वहीं, सोना अप्रैल वायदा 246 रुपये यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया था.

Also Read:

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सुबह 10:15 बजे चांदी मार्च वायदा 173 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 69,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई. इससे पिछले सत्र में चांदी मार्च वायदा की कीमत 69,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. दूसरी ओर, चांदी मई वायदा की कीमत 229 रुपये यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 70,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई थी. इससे पिछले सत्र में चांदी मई वायदा की कीमत 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

ग्लोबल मार्केट में सोने के रेट (Gold rates in Global market) 

कॉमेक्स (Comex gold rate) पर सोना फरवरी वायदा 11 डॉलर यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,919.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, हाजिर बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली. स्पॉट मार्केट में सोने का मूल्य 0.88 डॉलर यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,917.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

चांदी मार्च वायदा की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 27.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई. दूसरी ओर, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.80 फीसद टूटकर 27.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 7, 2021 11:45 AM IST