Top Recommended Stories

MCX Gold | Silver Price Today: वायदा में मुनाफावसूली जारी, सोने-चांदी में गिरावट, जानिए- क्या खरीदने का मौका आ गया है?

MCX Gold | Silver Price Today: सोना-चांदी वायदा में मुनाफावसूली से भावों में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही, ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में कमजोरी से भी भावों में कमजोरी आते हुए दिखाई दी है.

Published: January 28, 2021 11:01 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

MCX Gold | Silver Price Today: वायदा में मुनाफावसूली जारी, सोने-चांदी में गिरावट, जानिए- क्या खरीदने का मौका आ गया है?
(FILE IMAGE)

MCX Gold | Silver Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए दिखाई दी है. सोने-चांदी (Gold | Silver Price) में गिरावट ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से देखी गई है. इसके अलावा रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से कीमती धातुओं में कमजोरी आते हुए दिखाई दी है.

Also Read:

आज शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.33 फीसदी की नरमी के साथ 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया. एमसीएक्स पर आज चांदी वायदा एक फीसदी की नरमी के साथ 65,866 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई.

बता दें, इससे पहले के सत्र में सोना वायदा में 0.11 फीसदी की गिरावट आते हुए दिखाई दी थी, जबकि चांदी वायदा में 0.64 फीसदी की गिरावट आते हुए दिखाई दी थी.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से सोने के भावों में गिरावट आई है. हाजिर सोना 0.3 फीसदी की नरमी के साथ 1,839.21 कारोबार करता हुआ देखा गया. चांदी 0.2 फीसदी की नरमी के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. वैश्विक बाजारों में साल के पहले माह में ही सोने के दाम लगभग 3 फीसदी टूट चुके हैं. 2011 के बाद सोने का यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

जानकारों के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा में 48,900 रुपये के आसपास बेचकर चल सकते हैं. सोने में 49,100 रुपये के भाव पर स्टॉपलास लगाकर दो कारोबारी सत्रों में 48,200 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखा जा सकता है.

वहीं, चांदी मार्च वायदा में 66,000 रुपये के आसपास बिकवाली की जा सकती है, 66,700 रुपये के भाव पर स्टॉपलास लगाकर 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखा जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 11:01 AM IST