
मस्क ने टेस्ला के चार अरब डॉलर कीमत के शेयर बेचे, ट्विटर की खरीद के लिए कोष जुटाने के खातिर किए ऐसा
मस्क ने टेस्ला के चार अरब डॉलर कीमत के शेयर बेच दिए हैं. ट्विटर की खरीद के लिए कोष जुटाने के लिए मस्क ने यह कदम उठाया है. मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है.

Elon Musk: दुनिया के सबसे रईस शख्स अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने टेस्ला में 44 लाख शेयर बेच दिए हैं जिनकी कीमत लगभग चार अरब डॉलर है. उन्होंने ट्विटर की खरीद के लिए कोष जुटाने की खातिर यह कदम उठाया है.
Also Read:
मस्क ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया.
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट किया कि कंपनी के और शेयरों की बिक्री करने का अभी कोई इरादा नहीं है.
ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी.
विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी.
मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है.
बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
(एपी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें