Top Recommended Stories

देश का यह रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में है सबसे आगे, जानें- सालाना कितनी होती है आमदनी

New Delhi Railway Station: देश का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में सबसे आगे है. यहां पर सालाना 2400 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. दूसरे नंबर पर हाबड़ा रेलवे स्टेशन है. इसके बाद तीसरे नंबर चेन्नई रेलवे स्टेशन है. मुंबई का सीएसटी रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में छठे नंबर पर है.

Updated: April 27, 2022 8:42 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

New Delhi Railway Station

Indian Railways: राष्ट्रीय राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) कमाई के मामले में सबसे आगे है. इस स्टेशन पर रेलवे को सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये की कमाई हुई. भारतीय रेल दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. देश भर के 7000 रेलवे स्टेशनों की करीब 15 हजार ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैं. इस स्टेशन से हर साल करीब 367 करोड़ लोग सफर करते हैं और रेलवे को इनसे सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये कमाई होती है.

Also Read:

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है हाबड़ा

रेलवे की ओर से जारी 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है. यहां से रेलवे को हर साल लगभग 1,330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, जहां से रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये की आमदनी होती है.

मुंबई के सीएसटी टर्मिनस का है छठा स्थान

इसके साथ ही मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है. गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है, जहां से रेलवे को करीब 705 करोड़ की कमाई होती है. जबकि रेलवे के लिए बेंगलुरु के एसबीसी स्टेशन से 650 करोड़ की आमदनी होती है, जो नौवें नंबर पर है. यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यहां से हर साल रेलवे को 640 करोड़ की आमदनी होती है.

पटना भी कमाई के मामले में नहीं रहा पीछे

हालांकि, बिहार का पटना जंक्शन भी कमाई के मामले में अब पीछे नहीं रहा है. पटना जंक्शन रेलवे की सालाना कमाई 4.36 करोड़ तक पहुंच गई है. दानापुर स्टेशन से रेलवे को 2.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमाई 1.77 करोड़ की आमदनी दर्ज की गई है.

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

(With IANS Inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें