NEW SEBI CHAIRPERSON: माधवी पुरी बुच बनीं SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन, लेंगी अजय त्यागी की जगह

NEW SEBI CHAIRPERSON: माधवी पुरी बुच SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन नियुक्त की गई हैं. माधवी अजय त्यागी की जगह लेंगी,जो हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी थे. पूरी की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है.

Updated: February 28, 2022 3:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

SEBI
SEBI

SEBI NEW CHAIRPERSON: सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए अध्यक्ष के रूप में माधवी पुरी बुच की नियुक्ति की है. बुच की यह नियुक्ति सेबी के अध्यक्ष/सदस्यों को काम पर रखने की नियमित प्रथा से थोड़ा अलग है. सामान्यतया, इस पद पर सार्वजनिक क्षेत्र या नौकरशाही से आने वाले पुरुष थे.

Also Read:

पहली बार यह हुआ है कि निजी क्षेत्र की एक महिला को बाजार नियामक के इस महत्वपूर्ण पद के लिए नियुक्त किया गया है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने बताया कि बुच, जो पिछले साल तक सेबी में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्यरत थीं और इससे पहले शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक में कार्यरत थीं, उनको तीन साल की अवधि के लिए सेबी प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है.

बुच सेबी प्रमुख के तौर पर अजय त्यागी की जगह लेंगी, जो हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी थे और उन्हें 1 मार्च 2017 को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद, उन्हें छह महीने का विस्तार दिया गया और बाद में अगस्त 2020 में कार्यकाल 18 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 2:57 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 3:01 PM IST