
Northern Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ये ट्रेनें आज चल रही हैं लेट, उत्तर रेलवे ने दी जानकारी, देखें लिस्ट
उत्तर रेलवे ने आज जानकारी दी है कि रेलयात्री कृपया ध्यान दें- ये 13 ट्रेनें आज चल रही हैं लेट, अगर आपकी भी ट्रेन इनमें शामिल है तो देखें पूरी लिस्ट...

Northern Railways: सीपीआरओ, उत्तर रेलवे ने आज जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि आज के लिए लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यो में छाए घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही है. कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित है और ट्रेनों कि गति धीमी हो गई है.
Also Read:
About 13 trains running late for today, including Howrah-New Delhi Express, Puri-New Delhi Express, Gorakhpur-New Delhi Express, Mumbai-New Delhi Express, Kanpur -New Delhi Express: CPRO, Northern Railways pic.twitter.com/rgh3jRqfNP
— ANI (@ANI) January 20, 2022
पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी
पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि धनबाद हावड़ा के बीच मागरा स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर 3 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहने की वजह से 20 से 25 जनवरी तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा. हालांकि 22 जनवरी को ब्लॉक ट्रैफिक ब्लॉक से राहत दी गई है. ब्लॉक की वजह से बंगाल से खुलने वाली चार ईएमयू ट्रेनों को रद कर दिया है.तीन जोडी ईएमयू ट्रेनें गंतव्य के बजाये बीच के स्टेशन तक जाएंगी और वहीं से लौटेंगी. तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदल जाएंगे. इस दाैरान ट्रेनों के विलंब से चलने की संभावना है.
जानिए किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
19607 कोलकाता मदार सप्ताहिक एक्सप्रेस दानकुनी और बर्धमान होकर डाइवर्ट होगी. इस ट्रेन का ठहराव दक्षिणेश्वर, दानकुनी और कमारकुंडू स्टेशन पर दिया गया है.
20 जनवरी से 25 जनवरी तक 13028 अजीमगंज हावड़ा एक्सप्रेस दानकुनी होकर चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव भी कमारकुंडू में दिया गया है. 22 जनवरी को यह बदलाव प्रभावी नहीं होगा.
13137 कोलकाता आजमगढ़ एक्सप्रेस 24 जनवरी को दानकुनी, बर्धमान होकर चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव भी दक्षिणेश्वर, दानकुनी और कमारकुंडू में दिया गया है. हावड़ा बर्धमान और हावड़ा मेमारी लोकल रद कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें