
PAN-AADHAAR LINK: 1 अप्रैल से पैन-आधार लिंक करना हुआ अनिवार्य, 31 मार्च के बाद भी कर पाएंगे लिंक, लेकिन करना होगा ये काम
PAN-AADHAAR LINK: 1 अप्रैल से पैन-आधार लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है. सीबीडीटी की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 31 मार्च के बाद भी लिंक किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए पहले तीन माह तक 500 रुपये पेनाल्टी जमा करनी होगी. उसके बाद पेनाल्टी 1000 रुपये देनी होगी.

PAN-AADHAAR LINK: अपने आधार को स्थायी खाता संख्या (PAN) से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है. 1 अप्रैल से पैन-आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. 31 मार्च के बाद भी आधार-पैन को लिंक (PAN-AADHAAR LINKING) किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पेनाल्टी जमा करनी होगी. पहले तीन माह के लिए पेनाल्टी 500 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं, इसके बाद लिंक करने पर 1000 रुपये देने पड़ेंगे. इसके लिए सीबीडीटी (CBDT) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Also Read:
- Consequences Of Not Linking PAN With Aadhaar: नहीं लिंक किया पैन और आधार - मुश्किलें आएंगी बेशुमार
- PAN-Aadhaar Linking: पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा बढ़ा सकती है सरकार, वसूला जा सकता है विलंब शुल्क
- पेनाल्टी से बचने के लिए 31 मार्च से पहले पूरा कर लें इनकम टैक्स से जुड़े ये पांच काम, वर्ना भरना पड़ेगा हर्जाना
बता दें, आयकरदाताओं को अपने पैन को आधार से इसलिए जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि इससे उन्हें आयकर रिटर्न (ITR) के त्वरित ई-सत्यापन में मदद मिलेगी.
इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया, “पैन को आधार से जोड़ने से लिंक्ड बेनिफिट्स मिलते हैं. आईटीआर का त्वरित सत्यापन तेजी से प्रोसेसिंग के लिए होता है.”
Dear Taxpayers,
Here’s your final chance to file your belated ITR.
The last date to file ITR for AY 2021-22 is 31st March, 2022.
Let’s not wait for the last day.#FileNow
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#ITR pic.twitter.com/3L1utbBmEm— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March 29, 2022
आधार-पैन लिंक अंतिम तिथि
आयकर विभाग के अनुसार, अपने पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.
पैन-आधार को कैसे लिंक करें?
- आपको https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar पर जाना होगा.
- पैन, आधार नंबर, आधार के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें.
- इन विवरणों को भरने के बाद, “लिंक आधार” पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर
- आप किसी भी मोबाइल नंबर के जरिए भी अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं.
- आपको 56677 – UIDPAN पर एसएमएस भेजना होगा
पैन-आधार लिंक स्थिति
- आपको इस लिंक पर जाना होगा – https://www.pan.utiitsl.com/panaadhaarlink/forms/pan.html/panaadhaar
- आपको पैन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- अंत में सबमिट पर क्लिक करें और एक संदेश प्रदर्शित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें