Petrol and Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल के दाम में उछाल देखा जा रहा है. कोरोना वैक्सीन के जल्द आने के उम्मीद से मांग बढ़ने की संभावना दिख रही है, जिसकी वजह से तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल में तकरीबन 10 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस समय ब्रेंट के दाम करीब 9 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गये हैं.Also Read - CNG के बाद अब Petrol Diesel के नए रेट्स जारी, यहां जानें आपके शहर में कितना पहुंचा दाम
वहीं, तेल कंपनियों ने आज घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हो गया है. Also Read - Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज क्या है तेल का भाव
गौरतलब है कि इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं. हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है. अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी. Also Read - Petrol Diesel Prices: और महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल, वैश्विक बाजार में बढ़ा कच्चे तेल का दाम
जानिए-अपने शहर में तेल के भाव
दिल्ली में आज 27 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़ गए हैं. पेट्रोल के दाम कल के भाव 81.70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. यानी 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 71.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 71.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. यानी 24 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है.
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल कल के दाम 18 पैसे बढ़कर 88.58 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 78.38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल के भाव 18 पैसे बढ़कर 83.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 75.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है. पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 84.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 22 पैसे बढ़कर 77.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए.
बता दें, पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं.