
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, यहां जानें कहां कितने में बिक रहा तेल
गरुवार के दिन पेट्रोल और डीजल के नए रेट को जारी कर दिया गया है. तेल के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद देश में तेल के दामों में कटौती नहीं की जा रही है.

Petrol Diesel Price Today: 30 अप्रैल शनिवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए गए है. नए रेट के मुताबिक आज भी तेल के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 6 अप्रैल के बाद से आज लगातार 25वें दिन कीमत स्थित है. वैसे शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में सीएनजी गैस कीमतों में इजाफा किया गया था. सीएनजी की कीमतों में 2.20 रुपये का उछाल आया जिसके बाद सीएनजी की कीमत 77.20 रुपये हो गई है.
Also Read:
महानगरों में तेल के भाव
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रतिलीटर
मुंबई- 120.51 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रतिलीटर
चेन्नई- 110.85 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 100 रुपये प्रतिलीटर
कोलकाता- 115.12 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 99.83 रुपये प्रतिलीटर
पीएम मोदी ने की VAT हटाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को राज्य सरकारों से अपील की गई कि वे पेट्रोल-डीजल पर लगाए जा रहे टैक्स में कटौती करें. पीएम मोदी ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों कसे कहा कि देश की बेहतरी के लिए उन्हें केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए और लोगों को राहत देने के लिए टैक्स में कटौती करनी चाहिए.
कब जारी होते हैं नए रेट
तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे ताजा तेल के रेट जारी क दिए जाते हैं. सुबह 6 बजते ही देश में तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, वैट, डीलर कमीशन इत्यादि वसूला जाता है. इस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तविक दाम से अधिक होते हैं.
कैसे पता करें तेल का भाव
पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए आपको फोन पर SMS ऐप में जाना होगा. यहां इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिए आपको ताजा तेल के भाव की जानकरी दे दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें