Top Recommended Stories

21वें दिन नहीं बढ़ें Petrol और Diesel के दाम, अंतरराष्ट्रीय बाजार में घट रहीं कीमतें, जानें अपने शहर का भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें अब गिरने लगी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल तेल की कीमत 102 डॉलर पहुंच चुका है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रतिलीटर है.

Published: April 26, 2022 7:52 AM IST

By Avinash Rai

Petrol, Diesel, Fuel prices, crude oil, Brent, SMC Global, petrol price, diesel price, petrol price today, diesel price today, fuel rates today, fuel prices today, petrol price delhi today, petrol price gurugram today, petrol price mumbai today, petrol price chennai today, diesel price mumbai, diesel price delhi today, diesel price kolkata November 30, petrol price today November 30, diesel prices today November 30
Petrol, Diesel, Fuel prices, crude oil, Brent, SMC Global, petrol price, diesel price

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. अच्छी खबर यह है कि कच्चे तेल की कीमत अब कमजोर पड़ने लगी है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 102 डॉलर प्रतिबैरल है. 18 अप्रैल के दिन यह कीमत 114 डॉलर प्रति बैरल थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि भारतीय तेल बाजार के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारत अपनी जरूरतों का 85 फीसदी तेल विदेशों से आयात करता है. कच्चे तेल के दामों में तेजी के कारण वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का कच्चे तेल के आयात का खर्च लगभग दोगुना होकर 119 अरब डॉलर पहुंच चुका है.

Also Read:

पेट्रोल डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रतिलीटर है.
– मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रतिलीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रतिलीटर है.
– चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रतिलीटर है.

बढ़ गया इंपोर्ट बिल

वैश्विक स्तर पर तेल के दाम जनवरी महीने में बढ़ने शुरू हुए थे. फरवरी में 100 डॉलर प्रति बैरल और मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल कीमतें पहुंच गई. वहीं वर्तमान में यह करीब 102 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर गिरावट आ रही है. पीपीएसी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 21.221 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात किया. जबकि इससे पिछले साल 19.65 करोड़ टन तेल आया किया था. साल 2019-20 में तेल का आया 22.7 करोड़ टन था. इस दौरान तेल आयात पर 101.4 अरब डॉलर खर्च हुआ था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 7:52 AM IST