Top Recommended Stories

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आखिरकार लगा ब्रेक, जानिए आज आपके शहर में क्या है रेट

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आखिरकार आज ब्रेक लगी है. 12 दिनों से लगातार बढ रहे थे पेट्रोल-डीजल के दाम. जानिए आपके शहर में क्या है कीमत...

Updated: February 21, 2021 2:17 PM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

petrol-diesel price, tax on petrol diesel, central taxes on petrol-diesel

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच लोगों के लिए आज राहत भरी खबर है. ईंधन की कीमतों में लगातार 12 दिन से जारी तेजी रविवार को थोड़ी थम गई है. तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव को अपरिवर्तित रखा है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.97 रुपये लीटर पर बना हुआ है, जो कि शुक्रवार का भाव है. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों का नहीं बढ़ना माना जा रहा है.

Also Read:

जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी प्रकार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ, जो सबसे ऊंचे स्तर पर है. डीजल भी 88.06 रुपये प्रति लीटर पर है. फिलहाल, देश के शीर्ष चार महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा है.

कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो यह भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 84.56 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 92.59 रुपये लीटर और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.

पिछले 12 दिनों से लगातार बढ़ रही थीं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 12 दिनों से लगातार बढ़ रही थीं जिसकी वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई थी और विपक्ष लगातार इस मुद्दे  को लेकर सरकार पर हमलावर है.

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कही थी ये बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डीजल, पेट्रोल के भाव के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के खिलाफ उठ रही आवाजों के बीच शनिवार को कहा कि खुदरा कीमतों को तार्किक स्तर पर लाने के लिये केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है. भारत में पेट्रोल की खुदरा कीमत में करीब 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्रीय व राज्यों के करों का है. इसी तरह डीजल की खुदरा कीमतों में करीब 56 प्रतिशत हिस्सा केंद्रीय व राज्यों के करों का है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 2:14 PM IST

Updated Date: February 21, 2021 2:17 PM IST