Top Recommended Stories

Petrol और Diesel के ताजा रेट जारी, मुंबई में 120 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, जानें अपने शहर का रेट

गरुवार के दिन पेट्रोल और डीजल के नए रेट को जारी कर दिया गया है. तेल के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद देश में तेज के दामों में कटौती नहीं की जा रही है.

Published: April 28, 2022 9:01 AM IST

By Avinash Rai

Petrol, Diesel, Fuel prices, crude oil, Brent, SMC Global, petrol price, diesel price, petrol price today, diesel price today, fuel rates today, fuel prices today, petrol price delhi today, petrol price gurugram today, petrol price mumbai today, petrol price chennai today, diesel price mumbai, diesel price delhi today, diesel price kolkata November 30, petrol price today November 30, diesel prices today November 30
Petrol, Diesel, Fuel prices, crude oil, Brent, SMC Global, petrol price, diesel price

Petrol Diesel Prices Today: गुरुवार के दिन सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के नए रेट दार जारी कर दिए गए हैं. वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भारत में तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है. मुंबई में अब भी पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं वैश्विक बाजार में तेल के दामों में कटौती के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह की कीमी नहीं की गई है.

Also Read:

महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव

– दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 99.83 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 100.94 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.

कब जारी होते हैं नए रेट

तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे ताजा तेल के रेट जारी क दिए जाते हैं. सुबह 6 बजते ही देश में तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, वैट, डीलर कमीशन इत्यादि वसूला जाता है. इस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तविक दाम से अधिक होते हैं.

कैसे पता करें तेल का भाव

पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए आपको फोन पर SMS ऐप में जाना होगा. यहां इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिए आपको ताजा तेल के भाव की जानकरी दे दी जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:01 AM IST