Top Recommended Stories

Petrol Price In Delhi: फिर महंगा हुआ तेल, जानिए- पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Petrol Price In Delhi: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर तेल के दाम बढ़ाए हैं. वैश्विक बाजार में क्रूड के दाम बढ़ने से आज पेट्रोल-डीजल महंगे हुए हैं.

Updated: February 23, 2021 9:24 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Petrol Price In Delhi: फिर महंगा हुआ तेल, जानिए- पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Petrol Price In Delhi: घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर के करीब पहुंच गया है. जिसका असर घरेलू बाजार में देखा गया है. इसके पहले 2 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता देखी जा रही थी. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. ये दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर हैं.

Also Read:

देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम All Time High Price पर पहुंच चुके हैं. चालू माह में अभी तक 13 बार तेल के दाम बढ़ाए गए हैं. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.63 रुपये और डीजल 3.84 रुपये महंगे हुए हैं.

बता दें, दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 7.12 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगे हो चुके हैं. नए साल में अब तक 25 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.

जानिए- अपने शहर में तेल के दाम

दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 90.93 रुपये प्रति लीटर हो गए और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.

मुंबई में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 38 पैसे बढ़कर 88.44 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया गया है. राज्य में VAT घटने से तेल सस्ता हो गया है. कल के मुकाबले 66 पैसे घटकर 91.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 36 पैसे कम होकर 84.56 रुपये प्रति लीटर हैं.

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 86.31 रुपये प्रति लीटर हैं.

बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल 37 पैसे महंगे हो गए हैं. नए दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर हैं.

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 9:22 AM IST

Updated Date: February 23, 2021 9:24 AM IST