Top Recommended Stories

PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को सालाना मिलेंगे 36,000 रुपये, जानें- योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन?

PM Kisan Mandhan Yojana: पीएम किसान मानधन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके किसान मासिक रूप से 3,000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. इसके लिए पीएम किसान मानधन योजना के तहत पात्र किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्टर करना पड़ता है.

Updated: January 20, 2022 8:59 AM IST

By Manoj Yadav

PM Kisan Mandhan Yojana
PM Kisan Mandhan Yojana

PM Kisan Mandhan Yojana: पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की तरह ही किसानों को हर महीने पेंशन (Monthly Pension) मिलती है. पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत उम्र के अनुसार मासिक योगदान करने के बाद, 60 वर्ष की आयु के बाद, आपको 3000 रुपये मासिक या 36000 रुपये सालाना पेंशन का प्रावधान किया गया है.

Also Read:

कब हुई योजना की शुरुआत

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को की थी. इसके लिए झारखंड में एक कार्यक्रम हुआ था. जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक महीने पहले 9 अगस्त को ही शुरू हो गया था. अन्य किसान चाहें तो अपना प्रीमियम पीएम-किसान स्कीम के तहत मिलने वाले 6000 रुपये में से सीधे भी कटवा सकते हैं.

18 से 40 वर्ष के किसान कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा. 60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद पेंशन मिलना चालू हो जाएगा. पीएम किसान मानधन स्‍कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. यानी सरकार किसानों के बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए इसकी शुरुआत की है. इस स्‍कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. इसके तहत किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है.

योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना है. ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन अच्छे से कर सके. वह अपने बुढ़ापे को स्वाभिमान के साथ जी सके और किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े. पेंशन से प्राप्त राशि का प्रयोग वह अपने खाने, पीने, कपड़ो, दवाई, इत्यादि की जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद पा सकता है.

पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • खतौनी
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आयु प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार किसान गरीब व् सीमान्त होने चाहिए.
  • 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को ही इसके पात्र माना जायेगा.
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.

मानधन योजना में आवेदन कैसे करें (How to register for PM Kisan Mandhan Yojana)

  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “सीएससी वी एल ई” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यूजर नाम और पॉसवर्ड भरना होगा और साइन इन के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद योजना के ऑप्शन में जाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें