Top Recommended Stories

PM Kisan Samman 11th Installment: पीएम किसान सम्मान की 11वीं किस्त के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जानिए- कब आएगा पैसा?

PM Kisan Samman 11th Installment: पीएम किसान सम्मान योजना के तहत अभी तक 10 किस्तें ट्रांसफर की गई हैं. किसानों को अब 11वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन, अगली किस्त तय समय पर आएगी. इसके लिए लाभार्थियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Updated: February 7, 2022 10:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman 11th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की अब तक 10 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं. किसानों को अब 11वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों को सरकार अगली किस्त खाते में ट्रांसफर करने पर विचार कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Also Read:

बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभार्थियों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. केंद्र सरकार अब तक 10 किस्तें जारी कर चुकी है. ऐसे में बहुत किसान ऐसे भी हैं, जिन्हों पात्र होने के बाद भी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है.

अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो तुरंत यह काम कर लेना चाहिए, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की है जरुरत

  1. जमीन के मूल कागजात
  2. आवेदक की बैंक पासबुक
  3. वोटर आई कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. पहचान पत्र
  6. आपके स्वामित्व होने का रिकॉर्ड
  7. आवास प्रामाण पत्र

जानें- कहां पर कराएं रजिस्ट्रेशन

इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य जमीन वाले किसान अपना नाम रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको ‘किसान कॉर्नर’ मिलेगा. इस पर क्लिक करें और ‘नए किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. यहां सभी विवरण सही ढंग से भरें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी को सेव करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 10:51 AM IST

Updated Date: February 7, 2022 10:56 AM IST