PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस राज्य में किसानों को दिए जाएंगे हर साल 10 हजार रुपये, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ, जल्दी करें ये काम

CM Kisan Samman Nidhi Yojana: राज्य के उन सभी किसानों को इस सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं.

Updated: October 11, 2020 3:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

PM Kisan Samman
अपात्रों को नहीं मिलेगा पैसा

PM kisan samman Yojana CM kisan samman nidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. केंद्र सरकार यह मदद ऐसे किसानों को देती है जिनके पास खुद की जमीन न के बराबर है या फिर जो दूसरे के खेतों में काम करके अपना भरण पोषण करते हैं. अब मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान योजना (PM kisan Samman Nidhi Installment) की तर्ज पर सीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत किसानों को 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से सीएम किसान योजना के तहत हर साल चार हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मदद पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6 हजार रुपये के अतिरिक्त होगी. इसका मतलब है कि अब मध्य प्रदेश में किसानों के बैक अकाउंट में हर साल 10 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से पीएम किसान योजना कि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त बैंक अकाउंट मे आती है ठीक उसी प्रकार अब इसी के साथ मध्य प्रदेश के किसानों के बैंक अकाउंट में हर साल दो दो हजार रुपये की दो किस्त भेजी जाएगी.

राज्य के उन सभी किसानों को इस सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस बारे में किसानों की लिस्ट तैयार की जाएगी और क्षेत्र के पटवारी किसानों का सत्यापन करेंगे.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने वाले राज्यों में अभी तक हरियाणा सबसे आगे हैं. यहां के करीब चार लाख से अधिक किसानों ने पीएम किसान मानधन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद बिहार का नंबर आता है जहां लगभग तीन लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करााय है. अगर आपने भी केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और आपके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है तो आप कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Important contact number For Inquiry

Email ID: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Important contact number For Inquiry

Email ID: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Samman yojana Landline Numbers: 011—23381092, 23382401

PM Kisan Samman Nidhi Scheme Toll Free Number: 18001155266

PM Kisan Helpline Number: 155261

PM Kisan has another helpline: 0120-6025109

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.